• img-fluid

    केमिकल से सोना बनाने के नाम पर मल्हारगंज में भी दो लोगों से कर चुके हैं लाखों की ठगी

    February 16, 2022

    • आलीशन मकानों और वीआईपी नंबर की गाडिय़ों में घूमते हैं ठगोरे, पत्नियां पहनती हंै लाखों के गहनें

    इंदौर। रेडीमेड व्यापारी (readymade merchant) से केमिकल से सोना बनाने के नाम पर 31 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी कर चुके हैं। मल्हारगंज थाना क्षेत्र (Malharganj police station area) में ये लोग दो व्यापारियों को ठग चुके हैं, जिसकी शिकायत थाने पहुंची थी, लेकिन एक में उन्होंने समझौता कर लिया और कुछ पैसा लौटा दिया, जबकि ठगी के शिकार हुए दूसरे व्यापारी की मौत हो चुकी है।

    कल भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने विज्ञान नगर निवासी रेडीमेड व्यापारी अविनाश सेन (avinash sen) की रिपोर्ट पर मित्रानंद उर्फ मोंटू (montu), उसके भाई लक्ष्मीनारायण उर्फ गोलू (golu) और मोंटू की पत्नी अंशु (Montu’s wife Anshu) के खिलाफ 31 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अविनाश का कहना है कि ठगी का शिकार होने के बाद वह मामले में जानकारी जुटाने लगा तो पता चला कि आरोपी इसके पहले भी कई व्यापारियों को ठग चुके हैं। मल्हारगंज में एक व्यक्ति से 17 लाख की ठगी की थी, जिसकी शिकायत व्यापारी ने मल्हारगंज थाने में की थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से उन्होंने उससे समझौता कर आठ लाख रुपए दे दिए थे।


    इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति, जो रामबली नगर (Rambali Nagar) में रहता था, के साथ भी इन लोगों ने दस लाख की ठगी की थी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है। सेन ने यह भी बताया कि ठगोरे भाइयों के नीलकंठ कॉलोनी और जिंसी मेनरोड (Neelkanth Colony and Jinsi Main Road) पर आलीशन मकान हैं। इनके पास आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां हैं। सभी के इन लोगों ने वीआईपी नंबर ले रखे हैं, वहीं उनके घर की महिलाएं लाखों का सोना पहनती हैं।

    एक पुलिसवाला भी शामिल
    पीडि़त ने बताया कि ठगी के दौरान आरोपी उसे सोना देने के लिए बिजासन मंदिर (Bijasan Temple) के पास ले गए थे, जहां मोंटू ऊपर गया और उन्हें सुपर कॉरिडोर पर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद फोन कर कहा कि पुलिस आ गई है, भाग जाओ। जो पुलिस बनकर आया था, वह मोंटू का साला है और विजयनगर थाने (Vijayanagar Police Station) में रह चुका है।

    घर आकर धमकी देने का वीडियो
    सेन ने बताया कि पुलिस के पास जाने की बात कहने पर उसे आरोपी धमका रहे थे। वे उसके घर भी आए थे और कम पैसे में समझौता करने का कह रहे थे। यह पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसके फुटेज वह पुलिस को उपलब्ध करवा रहा है।

    Share:

    Punjab Election: PM मोदी बोले- ‘हमेशा पंजाब और देश की शान के खिलाफ गई Congress, सेना के शौर्य पर भी उठाए सवाल’

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पठानकोट (Pathankot) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, ‘मुझे और BJP को जिस तरह से हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved