• img-fluid

    मोदी जी ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए ली इंदौर के सीएनजी प्लांट की तकनीकी जानकारी

  • February 16, 2022

    • मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के साथ निगमायुक्त ने भोपाल जाकर पीएमओ को दिया प्रजेंटेशन, तो कलेक्टर ने एआईसीटीएसएल मुख्यालय में बैठकर करवाई संयंत्र लोकार्पण की तैयारी

    इंदौर। एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट (CNG Plant) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअली 19 फरवरी की दोपहर करेंगे, मगर उसके पहले कल शाम लगभग एक घंटे तक वीडियो कान्फ्रेंस (video conference) के जरिए खुद मोदी जी ने इस प्लांट की समस्त तकनीकी जानकारी हासिल की। उनके साथ पीएमओ (PMO) में आला अफसर तो बैठे, वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), मुख्य सचिव इकबालसिंह बेस और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों के अलावा इंदौर से पहुंची निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Smt. Pratibha Pal) ने प्रजेंटेशन दिया, तो उसी दौरान इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), एआईसीटीएसएल मुख्यालय (AICTSL Headquarters) पर इस भव्य आयोजन और उससे जुड़े हर तकनीकी पहलुओं की तैयारी करवाते रहे।


    दरअसल, प्रधानमंत्री इंदौर के इस मॉडल को देशभर में लागू करवाना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने एक-एक जानकारी हासिल की। 150 करोड़ की लागत से निगम ने देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground at Devguradiya) पर यह प्लांट 16 एकड़ में तैयार करवाया है। इस वर्चुअली कार्यक्रम के लिए पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर आ रहे थे, मगर कल वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। लिहाजा फिलहाल तय नहीं है कि मुख्यमंत्री इंदौर आएंगे या भोपाल से ही वर्चुअली इस आयोजन में शामिल होंगे। मगर प्रधानमंत्री मोदी जी का हर आयोजन इतना भव्य और इवेंट की तरह कैसे होता है इसका अंदाजा अफसरों को अवश्य लग गया। खुद मोदी जी ने कल एक घंटे तक वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इंदौरी प्लांट की एक-एक जानकारी हासिल की।

    55 सीएनजी सिटी बसें शुरू होंगी 19 फरवरी से
    550 टन टीपीडी क्षमता (TPD Capacity) वाले जिस बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री कर रहे हैं उससे बनने वाली सीएनजी से सिटी बसें भी दौड़ेंगी। शुभारंभ के दिन ही 55 सिटी बसों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा और ये बसें विभिन्न मार्गों पर दौड़ेंगी। निगम के अपर आयुक्त और एआईसीटीएसएल के प्रभारी संदीप सोनी के मुताबिक आने वाले कुछ ही दिनों में लगभग 400 सीएनजी बसें चलने लगेंगी। लगातार ये नई बसें इंदौर को मिल रही है।

    देशभर से इंदौर में 100 से अधिक प्रतिनिधि होंगे जमा
    प्रधानमंत्री इंदौर के इस प्लांट को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं, जिसके चलते पीएमओ खुद इसकी तैयारियों में जुटा है। लाइव प्रसारण के जरिए देशभर में इस प्लांट की तकनीकी जानकारी सामने आएगी। वहीं लगभग 100 प्रतिनिधि देशभर से इंदौर आ रहे हैं। स्वच्छता मिशन से जुड़े ये अधिकारी दो दिन इंदौर में ही रहेंगे। प्रधानमंत्री के वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये दल प्लांट के अलावा सफाई से संबंधित समस्त प्रोजेक्ट देखेगा।

    Share:

    UP Election : तीसरे चरण में अखिलेश यादव के सामने है अपने ही गढ़ में साख़ बचाने की चुनौती

    Wed Feb 16 , 2022
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण (Third Phase Voting) में बीजेपी और समाजवादी गठबंधन ने एक दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है. तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved