img-fluid

रिलीज से पहले विवादों में फंसी संजयलीला भंसाली की फिल्म, Gangubai के परिवार ने लगाया छवि खराब करने का आरोप

February 16, 2022

डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Bollywood actress Alia Bhatt) स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। फिल्म (Movie) का ट्रेलर (trailer) सामने आने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म रिलीज होने से पहले कि इतनी परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म पर अब गंगूबाई के परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर की है। इस फिल्म की वजह से गंगूबाई के परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई है।

फिल्म के कारण अब उनके परिवार (family) वालों को लोगों के तीखे सवालों से बचने के लिए बार-बार अपना आशियाना बदलना पड़ रहा है। गंगूबाई में 4 बच्चों को गोद लिया था, लेकिन आज उनका परिवार बढ़कर 20 लोगों में बदल हो चुका है। बीते कई सालों से अपनी जिंदगी जी रहे इस परिवार की मुश्किलें तब बढ़ गई जब गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इतना ही नहीं गंगूबाई के परिवार को यह तक नहीं पता कि उनकी मां पर कोई किताब भी लिखी जा चुकी है।

ऐसे में मुश्किलों का सामना कर रहे गंगूबाई के बेटे ने अपनी मां और परिवार की इज्जत बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बारे में गंगूबाई के परिवार के वकील नरेंद्र (Narendra) बताते हैं कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से गंगूबाई की छवि दिखाई गई है, वह पूरी तरह से गलत और आधारहीन है। फिल्म में एक सामाजिक कार्यकर्ता को सेक्स वर्कर की तरह दर्शाया जा रहा है, यह किस परिवार को पसंद आएगा।


फिल्म में आपने उन्हें माफिया डॉन और एक खलनायिका बना दिया है। हमने इस मामले को निचली कोर्ट में साबित कर दिया है, लेकिन अब हमारे मामले में सुनवाई नहीं हो रही है। उनके वकील ने आगे बताया कि इस मामले में हमारी लड़ाई साल 2020 से शुरू हुई, जब उनके बेटे को पता चला कि कोई बुक आई है और फिल्म बन रही है। जब फिल्म के प्रोमो के साथ उनकी मां की तस्वीर देखी तो उन्हें इस बारे में पता चला। अब आलम यह है कि परिवार खुद को छिपाता फिर रहा है।

कभी अंधेरी तो कभी बोरीवली जैसी जगहों में बार-बार अपना घर बदलने को मजबूर है। रिश्तेदार उन्हें गंदे नामों से पुकार रहे हैं और जानने वाले पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में तुम्हारी मां एक सेक्स वर्कर थी। ऐसे में इस हालात के चलते परिवार वालों की मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। कोई भी शांति से नहीं रह पा रहा है। इस मामले में हमने संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन जैदी को भी नोटिस भेजा है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

इस मामले में गंगूबाई के गोद लिए बेटे बाबूरावजी शाह ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी मां को सेक्स वर्कर बना कर रख दिया है। मेरी मां के बारे में अब लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं, जो मुझे अच्छी नहीं लग रही है। वहीं उनकी नातिन भारती का कहना है कि मेकर्स ने पैसों की लालच की वजह से उनके परिवार की मानहानि की है, जिसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किताब लिखते वक्त और फिल्म बनाने से पहले परिवार से इस बारे में अनुमति भी नहीं ली गई।

भारती आगे कहती हैं कि फिल्म का ट्रेलर आने के बाद हमारी इज्जत तार- तार हो चुकी है। लोग फोन पर कहने लगे हैं कि आपकी नानी तो सेक्स वर्कर हैं। मेरी नानी ने जिंदगी भर कमाठीपुरा के सेक्स वर्कर्स के उत्थान के लिए काम किया है। लेकिन इन लोगों ने मेरी नानी को क्या से क्या बना दिया। अब लोग हमें सेक्स वर्कर्स की औलाद कह रहे हैं। गौरतलब है कि गंगूबाई ने शकुंतला रंजीत कावी, रजनीकांत रावजी शाह, बाबू रावजी शाह और सुशीला रेड्डी नाम के 4 बच्चों को गोद लिया था।

Share:

Gold Silver Price Today: सोने का भाव टूटकर 50 हजार के नीचे, चांदी हुई महंगी, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्ली। एमसीएक्स (MCX) पर बुधवार को सोने (Gold) के दाम (Price) में मामूली कमी आई और ये एक बार फिर से 50 हजार के नीचे आ गया। आज सोने की कीमत 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 49,362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver) के दाम में 0.03 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved