नई दिल्ली। देश के उत्तरी और पूर्वी राज्यों (northern and eastern states) में अब ठंड का प्रकोप कम होने लगा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), उत्तर प्रदेश और बिहार (Uttar Pradesh and Bihar) में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है जिसकी वजह से ठंड से राहत (cold relief) मिली है। लेकिन इन सब के बीच कुछ राज्यों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक 17 से 20 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।
बारिश की वजह से लोगों को एक बार फिर से सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं झारखंड (Jharkhand) की बात करें तो यहां भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी को राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक (meteorologist) के मुताबिक बिहार में भी फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश व बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।
20-22 फरवरी के बीच दिल्ली में हो सकती है बारिश
स्काईमेटवेदर (skymetweather) के अनुसार राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) और आसपास में 19 फरवरी को मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। स्काईमेटवेदर के अनुसार 19 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और 20 से 22 फरवरी के बीच बारिश के भी आसार हैं।
हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार
हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। हिमाचल (Himachal) में 17 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए गए हैं। प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
दक्षिणी राज्यों में बारिश
दक्षिणी तमिलनाडु के अलावा केरल और लक्षद्वीप (Lakshadweep) में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग ने 22 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved