मुंबई । घरेलू शेयर बाजार की आज शुरुआत (Stock Market Opening) हरे निशान में होती हुई दिखी है. कल की जबरदस्त तेजी के बाद आज भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) तेजी पर खुलने मं कामयाब हुआ है. प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स (sensex) में 150 अंकों और निफ्टी (Nifty) में 50 पॉइंट से ज्यादा तेजी दिखाई दी.
आज शेयर बाजार के खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में बाजार सैटल होने से पहले हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 151.53 अंक यानी 0.26 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58312 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 17408 के लेवल पर कारोबार करता देखा जा रहा था.
इससे पहले भी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करते हुए अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए मंगलवार लंबी छलांग लगाई थी । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि एक फरवरी 2021 के बाद किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है।
कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ करते हुए सेंसेक्स 296 अंक चढ़कर 56,701 के स्तर पर खुला था, निफ्टी ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। दोपहर दो बजे के बाद सेंसेक्स 1650 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ एक बार फिर 58 हजार के स्तर को पार कर 58,056 के स्तर पर आ गया। इस दौरान निफ्टी में भी जोरदार तेजी आई और यह 483 अंकों की तेजी के साथ 17,325 के स्तर पर आ गया है।
बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था, जो कि सोमवार की गिरावट के साथ 255.42 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। एक दिन में आई इस जोरदार बढ़त के साथ निवेशकों की संपत्ति बढकर 6.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। कारोबार के अंत में 3464 शेयरों में से 2056 में बढ़त देखने को मिली।तेजी के इस दौर में मंगलवार को 109 शेयरों ने अपना साल का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 106 शेयर निचले स्तर पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और अंत तक जारी रही। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1747 अंक टूटकर 56,406 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी सूचकांक 531 अंक फिसलकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved