• img-fluid

    कच्चे तेल के भाव में आई गिरावट पर देश में पेट्रोल-डीजल कीमतें स्‍थ‍िर

  • February 16, 2022


    मुंबई । देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. आज 16 फरवरी के लिए जारी किए गए ईंधन के भाव (Fuel Prices) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसी के साथ देश में पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव हुए 105 दिन हो गए हैं.

    देशभर में 105 दिनों से पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं. दूसरी ओर, कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव लगातार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बुधवार, 16 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें मामूली सुस्ती के साथ 93.18 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं.

    क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली सुस्ती दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें घटकर 93.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं.  बुधवार को WTI Crude की कीमतें 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 92.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर, Brent Crude के भाव में आज मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. Brent Crude के दाम 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 93.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं.



    गौरतलब है कि आम आदमी के जीवन पर कच्चे तेल की कीमतों का बहुत गहरा असर पड़ता है. कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए ही नहीं बल्कि सैकड़ों चीजों को बनाने में किया जाता है. ऐसे में जब कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों के दाम भी बढ़ जाते हैं. हालांकि, भारत में फिलहाल कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.

    जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. आमतौर पर कच्चे तेल के भाव बढ़ने पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी जाती है लेकिन फिलहाल महंगे हुए कच्चे तेल के बावजूद देशभर में ईंधन के दाम स्थिर हैं. खैर, ये देखने वाली बात होगी कि सरकार कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बावजूद कब तक ईंधन के भाव में बढ़ोतरी नहीं करती है.

    Share:

    पीएम मोदी की पठानकोट में जनसभा, राहुल-प्रियंका, चिन्‍नी संग पहुंचेंगे काशी के मंदिर

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्‍ली। आज संत रविदास जयंती (Saint Ravidas Jayanti 2022) है. विधानसभा चुनाव में दलित वोटबैंक (Dalit Votebank) को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर के दर्शन कर पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में रैली करेंगे. वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved