img-fluid

यूक्रेन सीमा से वापसी कर रही रूसी सेना, Crude Oil की कीमतों में भी आ रही नरमी

February 16, 2022

कीव। यूक्रेन (Ukraine) से सटे रूसी जिलों के कुछ सैनिकों के वापस लौटने की खबरों(news of soldiers returning) से मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में नरमी देखने को मिली. इन रिपोर्ट्स से क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतें घटकर 94 डॉलर बैरल पर आ गईं, जो सोमवार को सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं. खबरों के मुताबिक सैनिकों के वापस लौटने से मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच का तनाव कम हो सकता है.
एक रिपोर्ट में कहा है कि एक तरफ बड़े पैमाने पर देशभर में Drill जारी है. दूसरी ओर, साउदर्न और वेस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट्स (Southern and Western Military Districts) ने अपनी एक्सरसाइज पूरी कर ली है और बेस की ओर लौटना शुरू कर दिया है.



Brent Crude Oil की कीमत 2.35 डॉलर यानी 2.4 फीसद की गिरावट के सात 94.13 डॉलर प्रति बैरल पर पर आ गया. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2 डॉलर या 2.1 फीसदी लुढ़कर 93.46 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
ऑयल ब्रोकर पीवीएम के स्टीफन ब्रेनॉक ने कहा, “उतार-चढ़ाव के इस दौर के पीछे की वजह का अनुमान लगाने का कोई फायदा नहीं है. रूस-यूक्रेन संकट के चलते रूस की एनर्जी सप्लाई में दिक्कतों की आशंका के चलते एनर्जी मार्केट अलर्ट है.”
दोनों ऑयल बेंचमार्क सोमवार को सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. ब्रेंट 96.78 डॉलर प्रति बैरल और WTI 95.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. 2021 में ब्रेंट की कीमतों में 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला क्योंकि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद दुनियाभर में डिमांड में रिकवरी देखने को मिली.

Share:

बप्‍पी लहरी का 69 वर्ष की आयु में निधन

Wed Feb 16 , 2022
मुंबई। मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है।उन्‍होंने मुंबई के अस्‍पताल में अंतिम सांस ली, डॉक्‍टर के हवाले से उनके निधन की खबर दी है। बप्‍पी लहरी का जन्‍म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। वह बंगाली ब्राह्मण परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved