पटना। बिहार के खगड़िया जिले में IDBI बैंक की शाखा के ATM से अज्ञात बदमाशों ने 25 लाख रुपये का कैश (Cash) पार कर दिया. बदमाशों ने बिना ATM को तोड़े इतने रुपयों की निकासी कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस (Police) ने पासवर्ड (Password) के जरिये रुपये निकाले जाने की आशंका जाहिर की है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना खगड़िया जिले के टॉवन थाना इलाके बलुआही स्थित IDBI बैंक शाखा का है. टॉवन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आईटी से जुड़ी एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है. वहीं भागलपुर से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. बैंक अधिकारी के आवेदन पर टॉवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
CCTV कैमरे पर चिपका दिया था पेपर
इस मामले में पुलिस का हाथ अब भी खाली है. टॉवन थाने के थानाध्यक्ष की मानें तो बदमाशों ने घटना के दौरान बैंक में लगे CCTV के कैमरे पर पेपर चिपका दिया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं SHO टॉवन थाना खगड़िया राम स्वार्थ पासवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved