img-fluid

दुनिया के देशों के बीच तेजी से बढ़ रहा है भारत का Export-Import

February 16, 2022


नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच जहां अब भी दुनिया के कई देश संघर्षरत हैं, वहीं भारत (India) ने इस संकट के बीच भी आर्थ‍िक क्षेत्र (Economic Sector) में अच्‍छा प्रदर्शन करना जारी रखा है ।

दरअसल, दुनिया के तमाम देशों के बीच भारत का आयात और निर्यात (Export-Import) दोनों बढ़े हैं. जहां निर्यात बढ़ने के पीछे इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन है वहीं सोना, क्रूड और खाद्य तेल के आयात में इजाफा होने से आयात के आंकड़ों में भी तेजी देखी गई. देश का आयात (Trade India)  जनवरी में 23.54 फीसदी बढ़ गया.

देश का निर्यात जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़ा
इस संबंध में मंत्रालय के आंकड़े देखें तो देश का निर्यात जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़कर 34.50 अरब डॉलर रहा. हालांकि माह के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 17.42 अरब डॉलर पहुंच गया. इसी अवधि के दौरान आयात 23.54 फीसदी बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आयात बढ़ गया है और इसी के कारण ट्रेड डेफिसिट में इजाफा देखा गया है.

मंत्रालय के अनुसार कुल मिलाकर निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 माह (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 46.73 फीसदी बढ़कर 335.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 228.92 अरब डॉलर था. इसी अवधि में आयात 62.65 फीसदी बढ़कर 495.75 अरब डॉलर रहा. वहीं व्यापार घाटा 159.87 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 75.87 अरब डॉलर था.

 

Share:

कोरोना महामारी का आईटी सेक्टर पर नहीं हुआ कोई खास असर, घरेलू आईटी कंपनियों की आय बढ़कर 227 अरब डॉलर पार

Wed Feb 16 , 2022
मुंबई । देश (India) के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) Information Technology क्षेत्र की आय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 15.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 227 अरब डॉलर पर पहुंचने के लिए तैयार है. उद्योग निकाय नैसकॉम ने यह जानकारी दी है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष देबजानी घोष ने वित्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved