• img-fluid

    छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रेंज में देखे गए 30 से 40 गिद्ध

  • February 15, 2022

    छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara of Madhya Pradesh) जिले में वन्यप्राणी गिद्धों (wildlife vultures) को लेकर अच्छी खबर मिल रही है। यहाँ अमरवाड़ा के जंगल में एक साथ 30 गिद्ध देखे गए है। जिससे वह विभाग के अधिकारी भी खुश है।



    छिंदवाड़ा वन वृत्त के पूर्व वनमण्डल सामान्य की अमरवाड़ा रेंज में 30 से 40 गिद्ध एक साथ दिखे है। सीसीएफ के के भारद्वाज का कहना है कि ये बहुत ही अच्छे संकेत है। मवेशियों को दिए जाने वाली डाइक्लोफिनेक दवाई के पूर्णतः प्रतिबंध के बाद संभवतः गिद्धों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

    वहीं अमरवाड़ा एसडीओ आलोक वर्मा के मुताबिक गिद्ध कही से उड़कर भी आ सकते है, जहाँ खाना मिलता है वहाँ आ जाते है। अमरवाड़ा रेंजर नितेश सोनी ने बताया कि अमरवाड़ा रेंज की सेजवाड़ा बीट में गिद्ध दिख रहे है 15 दिन पहले भी गिद्ध देखे गए थे। ये छिंदवाड़ा के लिए अच्छे संकेत है।

    Share:

    Ukraine में 1000 से ज्यादा बिहारी छात्र फंसे, PM मोदी से वापसी की गुहार लगाई

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्‍ली । यूक्रेन (Ukraine) में भारत (India) के विभिन्न राज्यों के लगभग 20 हजार छात्र यहां की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इंजीनियरिंग (Medical-Engineering) की पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें बिहार (Bihar) के 1,000 हजार से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हैं. यह सभी यूक्रेन (Ukraine Crisis) में मेडिकल और इंजीनियरिंग (Medical And Engineering) की पढ़ाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved