नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. तीसरी लहर के आने से बिगड़ी स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है. भारत में जहां सोमवार को कोविड-19 के 34082 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं, आज इनकी संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, आज देशभर में संक्रमण के 27,409 नए मामले (Corona Cases In India) सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,26,92,943 हो गई है.
जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 347 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,09,358 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) घटकर 4.23 लाख हो गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में संक्रमण से 82,817 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,17,60,458 हो गई है. वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 4,23,127 है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में लगाईं गईं 44 लाख वैक्सीन
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 75.30 करोड़ (75,30,33,302) हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में अब तक 173.42 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं. सोमवार को 44,68,365 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,73,42,62,440 हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved