• img-fluid

    जानिए देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों के बारे में, कीमत भी बहुत कम

  • February 15, 2022

    अगर आप नई और ऑटोमेटिक कार (automatic car) लेने की सोच रहे हों तो इस समय आपके लिए सही मौका है, क्‍योंकि आज हम आपको देश की पांच ऑटोमेटिक कार के बारे में बता रहे हैं, जो इस समय सबसे सस्ता 5 सीटर कार है। अगर आपकी ज्यादातर ड्राइविंग (driving) किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में होती है तो आपके लिए ऑटोमैटिक कारें बेस्ट हैं। इनमें बार-बार क्लिच दबाने और गियर बदलने की जरूरत नहीं होती। इसीलिए अगर आप कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कुछ कुछ सस्ती कारों की जानकारी देंगे।



    मारुति सुजुकी वैगनआर और एस-प्रेसो
    मारुति सुजुकी वैगनआर फाइव-स्पीड एएमटी यूनिट विकल्प के साथ भी आती है. वैगनआर के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत करीब 6 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू है। वहीं, एस-प्रेसो में भी आपको एएमटी यूनिट का विकल्प मिलता है इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। दोनों की कारों में आपकी पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशनर और USB पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    हुंडई सैंट्रो
    नई हुंडई सैंट्रो में आपको इंजन विकल्पों के साथ में ट्रांसमिशन को लेकर भी विकल्प मिलता है। इसमें आपको एएमटी यूनिट भी मिलती है। कार का मैग्ना एएमटी वैरिएंट करीब 5.80 लाख (एक्स शोरूम) का है, जबकि एस्टा एएमटी वैरिएंट करीब 6.50 लाख (एक्स शोरूम) का है। हुंडई सैंट्रो में CNG इंजन भी मिलता है।

    रेनो क्विड
    रेनो क्विड के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। इसमें फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB पोर्ट, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. यह 20km से ज्यादा तक का माइलेज देती है. इस समय कार पर ऑफर भी मिल रहा है।



    डटसन रेडी-गो
    डटसन रेडी-गो T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसकी कीमत भी करीब 5 लाख रुपये हैं। यह करीब 20km माइलेज देती है इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलता है। यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है।
    मारुति वैगनआर
    मारुति वैगनआर में 998 सीसी का इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 21.79 किलोमीटर तक जा सकती है। यह एक 5 सीटर कार है। यह 6 कलर ऑप्शन में आती है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये एक्सशोरूम है। वहीं इसके मैनुअल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 5.16 लाख रुपये है।

    Share:

    जीतू ठाकुर हत्याकांड: आज फैसला, 93 में से 70 गवाह मुकरे

    Tue Feb 15 , 2022
    अहम गवाहों के बयान पर टिका फैसला…. केवल 23 गवाह पुलिस के पक्ष में रहे… पुलिस वाले तक पलटे इंदौर। महू उपजेल (Mhow Upjail) में करीब 14 साल पहले हुए जेल में घुसकर जीतू ठाकुर को मारने के मामले में आज फैसले की बारी है। मामले में कई पुलिस वाले तक होस्टाइल (hostile) हो चुके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved