• img-fluid

    लालू प्रसाद यादव जेल में रहेंगे या मिलेगी बेल? आज सीबीआई स्पेशल कोर्ट में होगा फैसला

  • February 15, 2022

    रांची । आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) झारखंड (Jharkhand) के रांची में स्टेट गेस्ट हाउस के मेहमान बने हुए हैं. उनके इर्द-गिर्द समर्थकों और चाहने वालों का मेला लगा है. लेकिन आज (मंगलवार को) ये तय हो जाएगा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इसी तरह की महफिल के मुख्य अतिथि बने रहेंगे या एक बार फिर उन्हें ये सब कुछ छोड़कर जेल जाना पड़ेगा.

    चारा घोटाले के सबसे बड़े मुकदमे आरसी-47 ए/96 में आज (15 फरवरी को) रांची स्थित सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ( Special Court) अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव सहित सभी 99 आरोपियों को निजी तौर पर कोर्ट में हाजिर रहने को कहा है.

    बता दें कि चारा घोटाले के पांच मुकदमों में लालू प्रसाद यादव आरोपी बनाए गए थे. चार मुकदमों में पहले ही फैसला आ चुका है और इन सभी मामलों में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. जिस पांचवें मुकदमे में आज फैसला आना है, वह रांची के डोरंडा स्थित ट्रेजरी से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है.



    साल 1996 में दर्ज हुए इस मामले में शुरुआत में 170 लोग आरोपी थे. इनमें से 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि सात आरोपियों को सीबीआई ने सरकारी गवाह बना लिया. दो आरोपियों ने कोर्ट का फैसला आने के पहले ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया. 6 आरोपी आज तक फरार हैं. बाकी 99 आरोपियों पर फैसला आना है.

    इस मामले के अन्य प्रमुख आरोपियों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ आरके राणा, बिहार के तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जूलियस और पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक केएम प्रसाद शामिल हैं. इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अभियोजन की ओर से कुल 575 लोगों की गवाही कराई गई, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से 25 गवाह पेश किए गए.

     

    Share:

    चाणक्‍य नीति: पानी है अमृत, किन्‍तु इस समय पानी पीना हो सकता नुकसान दायक

    Tue Feb 15 , 2022
    नई दिल्‍ली। Acharya Chanakya Chanakya-पानी हर प्राणी के लिए जरूरी है। बिना पानी के जीवन की कल्पना (imagine water life) भी नहीं कि जा सकती है, कहावत है कि बिन पानी सब शून्‍य है, किन्‍तु जीवन देने वाला पानी भी जहर का काम करता है अगर आप इनका नियम पूर्वक इस्तेमाल ना करें। यहां कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved