img-fluid

मप्रः 24 घंटे में कोरोना के 1760 नये मामले, चार की मौत

February 15, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (corona cases) में लगातार गिरावट (Continuous decline) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,760 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 4,555 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 27 हजार 651 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से चार मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बतादें कि एक दिन पहले यहां 2,092 नये संक्रमित मिले थे।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 70,409 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1,760 पॉजिटिव और 68,649 निगेटिव पाए गए, जबकि 212 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.4 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 372, इंदौर-155, जबलपुर-51, ग्वालियर-20, बालाघाट-35, बैतूल-29, छिंदवाड़ा-38, दमोह-50, दतिया-49, देवास-26, हरदा-24, नर्मदापुरम-53, झाबुआ-33, खरगौन-21, नरसिंहपुर-40, पन्ना-40, रायसेन-62, सागर-62, सीहोर-63, सिवनी-74, शिवपुरी-53, विदिशा-51, उमरिया-24 के अलावा दो जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल, अलीराजपुर, जबलपुर और दतिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,697 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 69 लाख 65 हजार 219 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,27,651 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 10,00,025 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 4,555 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 19,728 से घटकर 16,929 रह गई।

इधर, प्रदेश में 14 फरवरी को शाम छह बजे तक दो लाख, 46 हजार 208 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 24 लाख, 76 हजार, 816 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः विक्रमोत्सव 25 मार्च से 2 अप्रैल तक, गुड़ी पड़वा- 02 अप्रैल को मनेगा उज्जैन का जन्मोत्सव

Tue Feb 15 , 2022
भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा पर उज्जैन में भारत उत्कर्ष एवं नव-जागरण पर एकाग्र समागम विक्रमोत्सव 25 मार्च से 2 अप्रैल (Vikramotsav 25 March to 2 April) तक मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि विक्रमोत्सव कार्यक्रम अखिल भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved