नई दिल्ली। टाटा संस (Tata Sons) ने इल्कर अइसी (ilker aisi) को एयर इंडिया (Air India) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ और प्रबंध निदेशक (CEO and Managing Director) (एमडी) नियुक्त किया है। टाटा ग्रुप के एयर इंडिया की नवनियुक्त सीईओ इल्कर तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष रह चुके हैं।
टाटा संस ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उचित विचार-विमर्श के बाद कंपनी के बोर्ड ने एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के तौर पर इल्कर अइसी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इल्कर की नियुक्ति अपेक्षित नियामक अनुमोदन के अधीन है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के नवनियुक्त सीईओ इल्कर अइसी एक तुर्की बिजनेसमैन हैं। अइसी साल 1994 में तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में काम किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved