• img-fluid

    10 करोड़ खर्च कर एरोड्रम थाने से एयरपोर्ट तक के डेढ़ किलोमीटर का मार्ग बनेगा फोरलेन

  • February 14, 2022

    • सांसद ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र, बजट में मिलेगी स्वीकृति

    इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। पश्चिम क्षेत्र विकास (West Zone Development) को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। बड़ा गणपति से पितृपर्वत (Pitruparvat from Ganpati) तक फोरलेन मार्ग बनकर तैयार है, लेकिन एरोड्रम थाने से एयरपोर्ट (Aerodrome Thane to Airport) तक का हिस्सा अभी भी टूलेन बना हुआ है। इसके लिए सांसद ने पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) को पत्र लिखा और विभाग ने डेढ़ किलोमीटर मार्ग का प्रस्ताव बनाकर भोपाल स्वीकृति के लिए भेज दिया है।


    बड़ा गणपति से देपालपुर मार्ग (Bada Ganpati to Depalpur Road) की मरम्मत का काम जल्द ही एमपीआरडीसी (MPRDC) शुरू करने वाला है, वहीं बड़ा गणपति से पितृपर्वत तक तकरीबन 5 किलोमीटर का मार्ग फोरलेन बनाया जा चुका है, लेकिन इसमें बीच का डेढ़़ किलोमीटर हिस्सा एरोड्रम थाने से 60 फीट रोड बांगड़दा पहुंच मार्ग होते हुए एयरपोर्ट पहुंचता है, जो अभी भी टू लेन बना हुआ है। इसके आगे बिजासन मंदिर (Bijasan Temple) से सीधे सुपर कॉरिडोर गांधीनगर (Super Corridor Gandhinagar) होता हुआ पितृपर्वत तक मार्ग फोरलेन पहले ही बनाया जा चुका है। अब बीच के हिस्से का डेढ़ किलोमीटर (one and a half kilometer) मार्ग जल्द ही फोरलेन लेन बनेगा। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) को पत्र लिखा था। इसके बाद विभाग ने डेढ़ किलोमीटर हिस्से को फोरलेन बनाने के लिए तकरीबन 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेज दिया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो बजट में स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा।

    Share:

    गोवा-उत्तराखंड में आज ही चुनेंगे सरकार

    Mon Feb 14 , 2022
    तीन राज्य… 24 जिले… 165 सीटों पर कड़ी सुरक्षा में मतदान नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (state assembly elections) के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। गोवा-उत्तराखंड (Goa-Uttarakhand) में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के चलते दोनों राज्यों के मतदाता आज ही अपनी सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved