मुंबई । ग्लोबल संकेतों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) पर देखा जा रहा है और शेयर बाजार की बेहद खराब ओपनिंग (Stock Market Opening) हुई है. सेंसेक्स (Sensex) 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है और निफ्टी (Nifty) ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 17 हजार से नीचे फिसल गया है.
सच यही है कि करीब 23 हजार करोड़ के ABG Shipyard बैंक फ्रॉड मामला सामने आने के बाद आज शेयर बाजार (Share market updates) क्रैश कर गया है. ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22842 करोड़ रुपये का चूना लगाया है और इस घोटाले से बैंकिंग शेयरों पर जबरदस्त निगेटिव असर दिख रहा है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex today) में 1500 अंकों से ज्यादा तक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह के 9.40 बजे सेंसेक्स 1307 अंकों की गिरावट (2.20 फीसदी) के साथ 56850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 402 अंकों की गिरावट के साथ 16972 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ज्यादातर इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.50 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट है. मेटल इंडेक्स में तो 3.50 फीसदी की गिरावट है. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में तेजी है. बाकी के 29 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. एसबीआई, टाटा स्टील और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट है.
शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के संकेत प्री-ओपनिंग में ही मिल गए थे और इसकी बेहद खराब शुरुआत ने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी है. सेंसेक्स करीब 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है और निफ्टी में शुरुआत में ही 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाज़ार 58,152 के लेवल पर बंद हुआ था और 773 अंकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था.
निफ्टी में सवा दो फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही करीब 400 अंक टूटने के करीब आ गया है. निफ्टी में इस समय 16983 के लेवल पर देखे जा रहे हैं और ये 391.70 अंक फिसल चुका है. बैंक निफ्टी में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 1092.30 अंक यानी 2.94 फीसदी टूटा है. इसमें 37,424 के स्तर देखे जा रहे हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वहीं, प्री-ओपनिंग में बाजार की हालत बेहद खराब है. सेंसेक्स में 1432 अंकों की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 56720 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 1.72 फीसदी या 298.60 अंकों की गिरावट के साथ 17076 के लेवल पर कारोबार हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved