• img-fluid

    IPL Mega Auction: दूसरे राउंड में इन अनसॉल्ड प्लेयर्स पर जमकर हुई धनवर्षा

  • February 14, 2022

    बेंगलुरु। बेंगलुरु में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में सभी 10 टीमें अपनी खास रणनीति के साथ उतरीं. यही कारण रहा कि पहले दिन सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ समेत 23 खिलाड़ियों पर किसी ने दांव नहीं लगाया. दूसरे दिन भी लुंगी एनगिडी समेत कई प्लेयर्स को खरीदार नहीं मिला।

    हालांकि, दूसरे राउंड में जब दोबारा इन प्लेयर्स का नाम पुकारा गया और फ्रेंचाइचीज़ को खरीदने के लिए एक और मौका मिला, तब इन अनसॉल्ड प्लेयर्स पर जमकर धनवर्षा हुई. इन खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी जैसे खिलाड़ी शामिल रहे।


    यह हैं वह खिलाड़ी जो दूसरे राउंड में बिके
    – डेविड मिलर (बल्लेबाज), गुजरात टाइटंस, 3 करोड़ रुपए
    – सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), कोलकाता नाइट राइडर्स, 2 करोड़ रुपए
    – ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), गुजराज टाइटंस, 1.90 करोड़ रुपए
    – मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), गुजरात टाइटंस, 2.40 करोड़ रुपए
    – सी. हरी निशांत (बल्लेबाज), चेन्नई सुपर किंग्स, 20 लाख रुपए
    – अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज), मुंबई इंडियंस, 20 लाख रुपए
    – एन जगदीशन (विकेटकीपर) चेन्नई सुपर किंग्स, 20 लाख रुपए
    – विष्णु विनोद (विकेटकीपर), सनराइजर्स हैदराबाद, 50 लाख रुपए
    – क्रिस जॉर्डन (ऑलराउंडर), चेन्नई सुपर किंग्स, 3.60 लाख रुपए
    – लुंगी नगीदी (तेज गेंदबाज), दिल्ली कैपिटल्स, 50 लाख रुपए
    – कर्ण शर्मा (ऑलराउंडर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 50 लाख रुपए
    – कुलदीप सेन (तेज गेंदबाज), राजस्थान रॉयल्स, 20 लाख रुपए
    – एलेक्स हेल्स (बल्लेबाज), कोलकाता नाइट राइडर्स. 1.50 करोड़ रुपए
    – एविन लेविस, (बल्लेबाज), लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 करोड़ रुपए
    – करुण नायर, (बल्लेबाज), राजस्थान रॉयल्स, 1.40 करोड़ रुपए
    – ग्लेन फिलिप्स, (विकेटकीपर), सनराइजर्स हैदराबाद, 1.5 करोड़ रुपए
    – टिम सायफर्ट (विकेटकीपर), दिल्ली कैपिटल्स, 50 लाख रुपए
    – नाथन एलिस (तेज गेंदबाज), पंजाब किंग्स, 75 लाख रुपए
    – फजल हक फारुखी (तेज गेंदबाज), सनराइजर्स हैदराबाद, 50 लाख रुपए
    – रमनदीप सिंह, (बल्लेबाज), मुंबई इंडियंस, 20 लाख रुपए
    – अथर्व तायड़े, (बल्लेबाज), पंजाब किंग्स, 20 लाख रुपए
    – ध्रुव जुरेल (विकेकीपर), राजस्थान रॉयल्स, 20 लाख रुपए
    – मयंक यादव (तेज गेंदबाज), लखनऊ सुपर जायंट्स, 20 लाख रुपए
    – तेजस बरोका (तेज गेंदबाज), राजस्थान रॉयल्स, 20 लाख रुपए
    – भनुका राजापक्षा (बल्लेबाज), पंजाब किंग्स, 50 लाख रुपए
    – गुरकीरत सिंह (बल्लेबाज), गुजरात टाइटंस, 50 लाख रुपए
    – टिम साउदी, (तेज गेंदबाज), कोलकाता नाइट राइडर्स, 1.50 करोड़ रुपए
    – राहुल बुद्धि (बल्लेबाज) – मुंबई इंडियंस, 20 लाख रुपए
    – बेनी हॉवेल (ऑलराउंडर)- पंजाब किंग्स, 40 लाख रुपए
    – कुलदीप यादव (राजस्थान रॉयल्स), 20 लाख रुपए
    – वरुण एरोन, (तेज गेंदबाज), गुजरात टाइटंस, 50 लाख रुपए
    – रमेश कुमार (बल्लेबाज), कोलकाता नाइट राइडर्स, 20 लाख रुपए
    – ऋतिक शौकीन (ऑलराउंडर) मुंबई इंडियंस, 20 लाख रुपए
    – के भगत वर्मा (ऑलराउंडर), चेन्नई सुपर किंग्स, 20 लाख रुपए
    – शुभम अग्रवाल (ऑलराउंडर), राजस्थान रॉयल्स, 20 लाख रुपए।

    Share:

    Feng shui tips : पार्टनर को मनाने का खास मौका है Valentine Day, रिश्तों में मजबूती के लिए करें ये काम

    Mon Feb 14 , 2022
    नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2022) यानि प्रेमियों का दिन. इस दिन प्यार का इजहार ही नहीं किया जाता है, बल्कि अपने रूठे हुए पार्टनर के मनाने का भी ये खास मौका होता है। वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week 2022) समापन की ओर है और आज वो दिन आ गया है, जब जब प्रेमी एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved