इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज (Pakistan Medical College) ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day) पर दिशानिर्देश जारी (guidelines issued) किए हैं. इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी (Namazi Cap) पहनने के लिए कहा गया है.
पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज (Islamabad International Medical College) ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’ में शामिल होने से मना किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved