नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2022) किसी चुनौती से कम नहीं है। चार बार की चैंपियन चेन्नई ने अबतक टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है जिसकी वजह धोनी की कप्तानी और जबर्दस्त प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन है। धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings Players List) ने आईपीएल 2021 अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार को 15 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। सीएसके (CSK) ने इसके साथ ही उन कमियों को काफी हद तक दूर कर लिया, जो पहले दिन की नीलामी के बाद दिख रही थीं। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम में अब कुल 25 सदस्य हो गए हैं।
वह आईपीएल 2022 की ऐसी दूसरी टीम बन गई है, जिसने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 20 से अधिक खिलाड़ी खरीदे हैं। टीम ने 90 करोड़ के पर्स में से 87.05 करोड़ रुपए ही खर्च किए। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) के पहले दिन दीपक चाहर समेत छहा खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी। इनमें अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ और तुषार देशपांडे शामिल हैं। टीम ने अपने कप्तान एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रीटेन किया है। पहले दिन की नीलामी के बाद चेन्नई की टीम में दीपक चाहर का जोड़ीदार गेंदबाज नहीं दिख रहा था।
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ का ओपनिंग पार्टनर भी नहीं था। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑक्शन के दूसरे दिन 15 खिलाड़ियों पर बोली लगाकर पहले दिन की कमी को दूर कर लिया है। इस टीम ने दूसरे दिन शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन पर बोली लगाई। इससे दीपक चाहर को एडम मिल्ने के रूप में नई गेंद का जोड़दार मिल गया है। ओपनिंग बैटर के लिए भी टीम के पास कई विकल्प आ गए हैं। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को तो टीम ने रीटेन ही किया है। दूसरे ओपनर के तौर पर अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे भी अब इस टीम में मौजूद हैं।
बता दें कि आईपीएल में किसी भी टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 सदस्य हो सकते हैं। टीम में विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम 8 हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड (Chennai Super Kings Full Squad) इस प्रकार है। एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved