इंदौर। बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज की 2
इंदौर। 83वीं जयंती हर्षोल्लास (83rd birth anniversary celebration) के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से भजन-कीर्तन करते हुए बंजारा समाजजन(Banjara Samajjan) बड़ा गणपति चौराहे पर सुबह 11 बजे पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। साथ ही जय सेवालाल के जयघोष से यात्रा मार्ग गुंजायमान हो रहा था। तकरीबन 2 बजे शोभायात्रा का समापन चिमनबाग पर किया गया। इस अवसर पर राजू ज्ञानी पंवार, राजेश मनावत, रामेश्वर पंवार, दिनेश राठौर, बबीता मोहन राठौर, कान्हा नायक, प्रकाश मनावत, कनीराम राठौर, रविंद्र जाधव, राजा नायक कृपाल सिंह हरजीत नायक प्रमुख रूप से व्यवस्थाओं को सुचारू बना रहे थे। शोभायात्रा बड़ा गणपति से जिंसी, इमली बाजार, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा होते हुए चिमनबाग पहुंची, जहां पर भोजन प्रसादी के साथ यात्रा का समापन किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved