• img-fluid

    वैलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं की धमकी, ‘कुछ करते दिखे बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना’

  • February 13, 2022


    भोपाल। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentines Day) को लेकर प्रेमी जोड़े खास तैयारी करते हैं। अपने प्यार के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने की उनकी कोशिश होती है। हालांकि, मध्य प्रदेश में शिवसेना कार्यकर्ताओं (Madhya Pradesh Shivsena) ने वैलेंटाइन डे के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। उन्होंने प्यार करने वालों को वैलेंटाइन डे मनाने से रोकने के लिए धमकी दी है। शिवसेना कार्यकर्ताओं कहा, ‘कुछ करते दिखे बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना।’

    शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की लाठी पूजा
    भोपाल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध को लेकर खास तैयारी की है। उन्होंने रविवार को कालिका शक्ति पीठ मंदिर में पूजा अर्चना की। यही नहीं इस दौरान वो बाकायदा लाठियों के साथ सामने आए और इसकी भी पूजा की। उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी देशों का त्योहार है। पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक है ऐसे में हम इसका विरोध करेंगे।


    लाठियों के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
    शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से इस दौरान लाठियों के साथ नारेबाजी भी की गई। उन्होंने कहा, कुछ करते दिखे अगर बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना।’ उनके इस नारेबाजी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम 14 फरवरी को शहर के अलग-अलग जगहों पार्क आदि में जाएंगे। अगर कोई युवक-युवती मिलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    वैलेंटाइन डे पर पहले भी होता रहा है विरोध
    फिलहाल शिवसेना की ओर से किए गए इस ऐलान के बाद देखना होगा प्रशासन की ओर से इस मामले में क्या कदम उठाया जाता है। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है कि वैलेंटाइन डे पर इस तरह के विरोध का तरीका अपनाया जा रहा। हर साल देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध की तस्वीरे सामने आती रही हैं।

    Share:

    यूपी के अस्पताल ने मजदूरों को मरीजों के रूप में दिखाया, मिला नोटिस

    Sun Feb 13 , 2022
    लखनऊ । लखनऊ (Lucknow) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज (MCSGC) को एक पुलिस छापे के बाद मजदूरों को मरीज बनाकर पेश करने (Hiring Labourers as Patients) पर कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) भेजा है (Sent) । मामले की जांच के लिए सीएमओ द्वारा प्रतिनियुक्त अतिरिक्त सीएमओ डॉ एपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved