img-fluid

सबरीमाला मंदिर खुला, भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए करना होगा शर्तों का पालन

February 13, 2022


तिरुवनंतपुरम । केरल (Kerala) में भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। केरल के सबरीमला स्थित विश्व विख्यात भगवान अय्यप्पा मंदिर (Lord Ayyappa Temple) रविवार से मलयालम माह ‘कुम्बम’ (Malayalam Month Kumbam) में पांच दिवसीय पूजा के लिए खुल गया।

 

पहाड़ी मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) को मेलसंथी (प्रमुख पुजारी) एमएन परमेश्वरन नंबूदरी ने शनिवार को शाम पांच बजे थंत्री महेश मोहनारू (मुख्य पुजारी) की उपस्थिति में खोला। इसके बाद मुख्य पुजारी ने गर्भग्रह से अग्नि लाकर पवित्र हवन कुंड (आझी) को प्रज्वलित किया। हलांकि श्रीकोविल में जारी प्रथा के अनुसार कोई अनुष्ठान नहीं किया गया।

मासिक पूजा के हिस्से के रूप में भक्तों को आज तड़के से ही दर्शन के लिए अनुमति दे दी गयी। मंदिर में नियमित अनुष्ठान और पूजा की जाएगी, जिसमें गणपति होमम, उषा पूजा, उच्चा पूजा, दीपाराधाना, अथझा पूजा, उदयस्थामाना पूजा, कालाभाभिषेकम, पदी पूजा और पुष्पाभिषेकम शामिल हैं। वर्चअल क्यू प्रणाली के तहत टिकट लेने वाले तकरीबन 15,000 भक्त हर दिन भगवान अय्यप्पा के दर्शन करेंगे।



त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुनिल अरुमानूर ने विज्ञप्ति में बताया कि भक्तों को पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र या आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस दौरान केरल राज्य परिवहन निगम (केएसआरटीसी) भक्तों के लिए विशेष वाहन सेवा उपलब्ध कराएगा।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले दो साल मंदिर को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार ने दिसंबर 2020 में केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने सिर्फ 5,000 भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी थी। केरल सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि इसे 5,000 तक सीमित करने से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी बहुत दबाव पड़ेगा। तब फिर ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए ही सबरीमाला मंदिर में भक्तों की एंट्री दी गई थी ।

बतादें कि भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। भक्तों को मास्क पहनना होगा। साथ हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। केरल पुलिस और देवस्वम बोर्ड ने पिछले साल भक्तों के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था। यहां आप वर्चुअल दर्स भी कर सकते हैं। जो भी भक्त इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वो अपने मोबाइल नंबर से वेबसाइट पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।

 

Share:

भाषाई विवाद में उलझा पूरा झारखंड, सियासी कुनबे पका रहे हैं अपनी-अपनी खिचड़ी

Sun Feb 13 , 2022
रांची । पूरा झारखंड (Entire Jharkhand) इन दिनों भाषा विवाद (Linguistic Dispute) में उलझा है (Entangled) । इस विवाद की आंच में सियासी कुनबे (Political Clans) अपनी-अपनी खिचड़ी (Their own Khichdi) पका रहे हैं (Cooking) । बयानबाजियों का सिलसिला तेज है और राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं पुतले फूंके जा रहे हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved