img-fluid

love horoscope: 3 राशि वालों के लिए शानदार है यह वैलेंटाइन डे, जानिए अपने पार्टनर के साथ कैसा रहेगा आपका दिन

February 13, 2022

नई दिल्‍ली। प्रेमी जोड़े (Lovers couple) पूरे साल 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) का इंतजार करते हैं। सभी के मन में यह जानने की इच्‍छा रहती है कि उनका यह खास दिन कैसा बीतेगा। ज्‍योतिषाचार्य एवं वेदाश्‍वपति आचार्य आलोक (Acharya Alok) से जानते हैं कि 14 फरवरी 2022 का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा।

मेष (Aries): चंद्र के प्रभाव से आपका मन अत्यन्त कामुक रहेगा. अपने पार्टनर से साथ कहीं रोमांचक स्थल पर डेट प्लान कर सकते हैं. पूरब की हवा खुशियां लाने वाली है।


वृषभ (Taurus): आपका प्रेम कितना प्रगाढ़ है इसका निर्णय इस विशेष दिन होने वाला है. सीधी बात से बचना बेहतर है, अपने मन की बात किसी और माध्यम से कीजिये अन्यथा प्रेम का दिन झगड़े का दिन बन सकता है।

मिथुन (Gemini): जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. प्रेम संबंध और विवाहित संबंध में नई शुरुआत होगी।

कर्क (Cancer): प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं अतः विचार न करें और अपने दिल की बात उनसे कह दें. विवाहित हैं तो आपको वैवाहिक सुख प्राप्त होगा।

सिंह (Leo): कोई अनजान चेहरा जीवन में आकर उसे खुशियों से भर देगा. व्यस्तता के कारण जीवनसाथी को कम समय दे पाएंगे. कोई लाल रंग का गिफ्ट करें दिन बन जायेगा।

कन्या (Virgo): वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा. किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बनाएं. कोई उम्र में बड़ा व्यक्ति दिन को खुशहाल बना देगा।

तुला (Libra): विवाहित हैं तो जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें. किसी से प्रेम करते हैं तो दिल की बात कहने से बचना बेहतर होगा अन्यथा दर्द मिल सकता है।

वृश्चिक (Scorpio): इस दिन मंगल व चंद्र प्रभाव आपको आपके मन के भाव प्रदर्शित करने को मजबूर करेंगे. पुराने झगड़े सुलझेंगे और पुराना प्रेम प्रसंग परिणय सूत्र में बंधेगा।

धनु (Sagittarius): अपने दिल की बात खुलकर अपने जीवन साथी को बतायें और कोई नेवी ब्लू गिफ्ट करें आपका दिन सफल हो जायेगा।

मकर (Capricorn): यदि भविष्य में रिश्‍ते को टूटने से बचाना चाहते हैं तो इस दिन अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लीजिये और बेबी पिंक कलर का गिफ्ट दीजिये।

कुम्भ (Aquarius): किसी नए रिश्ते की इस दिन शुरुआत होने वाली है. दिन अच्छा है बस नीले रंग से परहेज करें अन्यथा क्लेश हो सकती है।

मीन (Pisces): इस दिन घर पर ही रहकर अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करें. कुछ प्रेम भरी बातें बड़ी बीमारी को भी ठीक कर देती हैं, इसका लाभ उठायें।

Share:

Horoscope: जानिए कैसा रहेगा रविवार का दिन, इस राशि के लोग नए बिजनेस में पैसा लगाने से पहले बरतें सावधानी

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली। एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला (Chirag Daruwala) से जानते हैं कि आपके लिए रविवार (Sunday) का दिन कैसा रहने वाला है. रविवार को कुंभ (Aquarius)राशि वालों का खुशमिजाज व्यवहार लोगों को उनकी ओर खींचेगा. वहीं कन्या (Virgo) राशि वालों के घर रविवार के दिन मेहमानों की आवाजाही रह सकती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved