भोपाल। प्रदेश में कैदियों के लिए एक और खुली जेल उज्जैन में खुलने जा रही है। जेल मुख्यालय ने ओपन जेल का प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है। इससे पहले राज्य सरकार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर और सतना में ओपन जेल खुल चुकी हैं। प्रदेश में पहली ओपन जेल होशंगाबाद में संचालित हो रही है।
जेलों में मुलाकात का सिलसिला फिर शुरू
प्रदेश की जेलों में बंदियों से स्वजन फिर से मुलाकात कर सकेंगे, कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई थी। शनिवार को जेल विभाग ने आदेश जारी कर पाबंदी हटा दी है। शुक्रवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं। कोरोना की तीसरी लहर के चलते सरकार ने 13 जनवरी 2022 को निर्देश जारी कर बंदियों से स्वजन की मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी। सरकार का मानना था कि मुलाकात जारी रखने से जेलों में बंद बंदियों तक संक्रमण पहुंच सकता है। तब से प्रदेश के जेलों में बंदियों से मुलाकात बंद थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved