नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह (business week) के दौरान भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) पहले दिन और आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त गिरावट का शिकार हुआ, जबकि बीच के 3 दिन बाजार में मजबूती बनी रही। दो दिन के गिरावट और 3 दिन की तेजी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 491.90 अंक यानी 0.83 प्रतिशत कमजोर होकर 58,152.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 141.5 अंक यानी 0.89 प्रतिशत टूट कर 17,374.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ
इस सप्ताह शेयर बाजार के कारोबार पर भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के ऐलान, अमेरिका में बढ़ती महंगाई दर, अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला, रूस-यूक्रेन तनाव और घरेलू बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से लगातार की जा रही बिकवाली का काफी असर पड़ा। माना जा रहा है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी और अमेरिका की महंगाई दर के साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव अगले कारोबारी सप्ताह के दौरान भी शेयर बाजार पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।
नकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की। लार्ज कैप इंडेक्स में इंटरग्लोब एवियश, न टाटा स्टील, पेट्रोनेट एलएनजी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन, वेदांता, बैंक ऑफ बड़ौदा और अरबिंदो फार्मा जैसी कंपनियों के शेयर टॉप गैनर्स की सूची में शामिल हुए। वहीं गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, लार्सन एंड टूब्रो, कैडिला हेल्थ केयर, ल्यूपिन, गेल इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक, डीएलएफ और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लार्ज कैप इंडेक्स के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।
पिछले कारोबारी सप्ताह में बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इस इंडेक्स में शामिल टॉरेंट पावर, आईडीबीआई बैंक, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, इन्फो एज इंडिया, एंडोरेंस टेक्नोलॉजी, थ्री-एम इंडिया, टाटा पावर कंपनी, आरबीएल बैंक, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एबीबी इंडिया, आदित्य बिरला कैपिटल, बेयर क्रॉप साइंसेज, कंसाई नैरोलैक पेंट्स और टाटा पावर कंपनी के शेयर में 5 से लेकर 14 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं मिडकैप इंडेक्स में शामिल जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अडाणी पावर और राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर में 8 से लेकर 14 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल कुछ शेयरों में बढ़त भी देखी गई, लेकिन ज्यादातर शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डीबी रीयल्टी और जी मीडिया कॉरपोरेशन के नाम उल्लेखनीय हैं। वहीं फोर्ब्स गोकैक, सोलर एक्टिव फार्मा साइंसेज, स्टोव क्राफ्ट, लासा सुपर जेनेरिक्स, गुलशन पॉलिओल्स, जीई पावर, डायमाइन्स एंड केमिकल्स, फेयरकेम ऑर्गेनिक्स, गति पैनाकिया बायोटेक, गोल्डियम इंटरनेशनल, जूबिलेंट इंडस्ट्रीज, एनजीएल फाइन केमिकल्स और जेपी इंफ्राटेक जैसी कंपनियों के शेयरों को नुकसान का सामना करना पड़ा।
सेक्टोरल आधार पर देखा जाए तो शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 3.8 प्रतिशत तक गिर गया, वहीं रियल्टी इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स में 2.2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर बीएसई के मेटल इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। मार्केट कैप की बात की जाए, तो इस कारोबारी सप्ताह के दौरान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। जबकि हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टूब्रो मार्केट कैप में गिरावट के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved