img-fluid

बुलंदशहर में बड़ा हादसा, मकान का लेंटर गिरने से 24 मजदूर दबे

February 13, 2022

बुलंदशहर । पश्चिमी UP के बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में एक मकान का लेंटर (Building Down) गिर गया है. इस हादसे (Accident) में 24 लोगों के दबने की खबर आई. यह हादसा शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाइवे पर स्थित घर में हुआ. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचवाया है. हादसे में घायल हुए चार मजदूरों की हालत गंभीर है, बाकी को उच्च मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह (Construction Site) मकान एक स्‍थानीय नागरिक द्वारा बनवाया जा रहा था और लेंटर डालने का काम चल रहा था. इस बीच बल्‍ली धंसने से यह हादसा हो गया.  बुलंदशहर के शिकारपुर में निर्माणाधीन लेंटर गिर गया. इस हादसे में 24 मजदूर मलबे में दब गए. वहीं, चार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


घटना बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे की है. यहां एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था. यह बिल्डिंग सभासद जमशेद अली की है. इस घटना के कारण इलाके में जोर की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे. लोगों ने देखा की बिल्डिंग का लेंटर गिर गया है और कई मजदूर इसके नीचे दबे हैं, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम की भी सोसायटी के एक अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया था. इस हादसे में एक की मौत हो गई था. घटना किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स के एक अपार्टमेंट की है.

Share:

न्यूजीलैंड में कोविड वैक्‍सीनेशन की अनिवार्यता के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Sun Feb 13 , 2022
वेलिंगटन। कोरोना टीकाकरण की अनिवार्यता (corona vaccination essential) के विरुद्ध न्यूजीलैंड में प्रदर्शन (People took to the streets in New Zealand) कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस(Police) ने पानी की बौछारें छोड़ी। इसके अलावा उसने अमेरिकी गायक बेरी मानिलो (American singer Berry Manilow) के टीकों (Vaccine) से संबंधित गीतों का सहारा लिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved