img-fluid

भैरवगढ़ जेल की एम्बुलेंस सुबह चलती तूफान में घुसी

February 12, 2022

  • मानसिक चिकित्सक को लेने के लिए इंदौर के लिए निकली थी एम्बुलेंस-महिला घायल

उज्जैन। आज सुबह 9 बजे के लगभग जेल से रवाना हुई एम्बुलेंस हरिफाटक पुल के उतार पर आगे चल रही तूफान जीप में जा भिड़ी। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। एम्बुलेंस में चालक ही सवार था जबकि तूफान में 10 लोग सवार थे। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताय कि आज सुबह 9 बजे हरिफाटक पुल के इंदौर वाले उतार पर एम्बुलेंस आगे चल रही तूफान वेन में जा घुसी। दुर्घटना होते ही वहाँ अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से वाहनों का जाम लग गया।


सूचना मिलते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर आई। पुलिस को जेल से आई एम्बुलेंस के चालक शाहिद खान ने बताया कि वह इंदौर से मानसिक चिकित्सक को लेने के लिए निकला था और आगे चल रही तूफान जीप के चालक ने एकाएक बे्रेक लगा दिया जिससे वह उससे टकरा गया। तूफान में 10 लोग बैठे हुए थे जिसमें एक महिला को मामूली चोट आई। पुलिस ने बताया कि उक्त जीप इंगोरिया जा रही थी। तूफान जीप के चालक कुलदीप जाट ने बताया कि एम्बुलेंस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर उसके वाहन को टक्कर मारी। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली है। उक्त तूफान वाहन इंगोरिया के समीप नरसिंगा के एक स्कूल टॉपर अकादमी के स्टाफ को लेकर जा रहा था।

Share:

साफ हुआ गोवर्धन सागर.. आज सैकड़ों महिलाएं तट पर करेंगी पूजन

Sat Feb 12 , 2022
दोपहर में सुंदरकांड का आयोजन-माखन मिश्री सरोवर में लगेगा भोग उज्जैन। अंकपात मार्ग स्थित गोवर्धन सागर शहर के सप्तसरोवरों में शामिल है। इसकी सफाई का काम कल पूरा हो गया। आ दोपहर से शाम तक यहाँ शहर की सैकड़ों महिलाएँ जुटेंगी और उनके द्वारा गोवर्धन सागर का पूजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है रामादल अखाड़ा परिषद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved