• img-fluid

    Air India और AirAsia के बीच हुआ समझौता, फ्लाइट में समस्या आने पर दूसरी कंपनी के जहाज में भी कर सकेंगे यात्रा

  • February 12, 2022


    नई दिल्ली: हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया और एयर एशिया ने एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत एयर इंडिया (Air India) की टिकट खरीदने वाले यात्री एयर एशिया (Air Asia) की फ्लाइट में उड़ान भर सकते हैं, ठीक इसी तरह एयर एशिया की टिकट खरीदने वाले लोग एयर इंडिया के हवाई जहाज में उड़ान भर सकेंगे.

    दोनों एयरलाइंस के बीच हुए इस अहम और बड़े समझौते से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी (Airlines Company) की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि इन दोनों कंपनियों की किसी फ्लाइट में कोई दिक्कत आती है तो उस फ्लाइट के यात्री एयर इंडिया या एयर एशिया की दूसरी उपलब्ध फ्लाइट में यात्रा कर सकेंगे.


    फ्लाइट में समस्या आने पर यात्रियों को नहीं होगी ज्यादा दिक्कतें
    एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच हुए इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां फ्लाइट में किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर यात्रियों को अपनी फ्लाइट में यात्रा कराएंगी. बता दें कि फ्लाइट में किसी तरह की समस्या आने पर होने वाली देरी से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो समस्या इतना जटिल होती है कि फ्लाइट को ही कैंसिल करना पड़ जाता है. इस समझौते से यात्रियों की इस तरह की भारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

    एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच दो साल के लिए हुआ समझौता
    खबरों के मुताबिक दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने दो साल की अवधि के लिए ये समझौता किया है. एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच हुआ ये समझौता 10 फरवरी, 2022 से 9 फरवरी, 2024 तक केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही लागू रहेगा.

    बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच हुआ ये समझौता, IROPS (अनियमित परिचालनों) व्यवस्था है. इस व्यवस्था के तहत जब किसी कंपनी की फ्लाइट में परिचालन से संबंधित कोई समस्या आती है तो वे अपने यात्रियों की टिकट को दूसरी कंपनी की फ्लाइट में ट्रांसफर कर देते हैं.

    बताते चलें कि एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. टाटा ने अभी हाल ही में सरकार से एयर इंडिया को खरीदकर उसका संचालन शुरु किया है, जबकि एयर एशिया इंडिया में टाटा ग्रुप के पास 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है.

    Share:

    IPL 2022 Mega Auction: सुरेश रैना का टूटा दिल, ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव तक नहीं दिया

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली: भारत के धाकड़ टी20 बल्लेबाज और मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना का दिल टूट गया है. IPL 2022 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे और किसी भी टीम ने उन्हें पूछा तक नहीं. सुरेश रैना की पुरानी IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved