img-fluid

समंदर किनारे अचानक रोमांस करने लगे रणवीर और दीपिका, तस्‍वीरें वायरल

February 12, 2022

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan)आज यानी 11 फरवरी को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस अपने पति यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है.
फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं. शादी के बाद ये एक्ट्रेस की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी संग रोमांस करती नजर आएंगी. लेकिन अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो रणवीर को बड़ी शिद्दत से किस करती नजर आ रही हैं. दीपिका और रणवीर (Deepika And Ranveer) का ये बीच रोमांस देखने लायक है.



दीपिका कहीं भी जाती हैं रणवीर का जिक्र करना नहीं भूलतीं. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने बताया था कि अपना खाना वो बहुत ही जल्दी खत्म कर लेते हैं जिसे देखकर मैं इरिटेट होने लगती हूं. दीपिका (Deepika) ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो डिनर की सिर्फ दो बाइट ही ले पाती हैं इतने में रणवीर (Ranveer) अपना खाना खत्म करके प्लेट भी भेज देते हैं. इस बात से दीपिका (Deepika) को बहुत ही ज्यादा इरिटेशन होती है. लेकिन इन सबके अलावा रणवीर (Ranveer Singh) कुछ भी ऐसा नहीं करते जिससे दीपिका को कोई परेशानी हो या फिर वो इरिटेट हो जाएं.
साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone Wedding) शादी के बंधन में बंधे थे. शादी करने से पहले रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट भी किया था. पहली बार शादी के बाद इस कपल को 83 मूवी (83 Movie) में देखा गया था. ये फिल्म 2021 के दिसंबर में रिलीज हुई थी. वहीं दीपिका (Deepika) की ‘गहराईयां’ (Gehraiyaan) भी ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में दीपिका (Deepika Padukone) के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Share:

महासंग्राम: अमेरिका ने 3 हजार सैनिकों को और भेजा यूक्रेन, युद्ध के बादल मंडराये

Sat Feb 12 , 2022
वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine dispute) कम होने की जगह और गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां रूस अपने रवैये अड़ा तो वहीं यूक्रेन (Ukraine) भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। अब नौबत यहां तक आ गई कि रूस ने बेलारूस के साथ अपना युद्ध अभ्‍यास शुरू कर दिया तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved