• img-fluid

    आज 49 लाख से अधिक किसानों के खाते में जमा होगी सात हजार करोड़ से अधिक की फसल बीमा राशि

  • February 12, 2022

    • मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में बीमा राशि कराएंगे जमा

    भोपाल। पिछले साल अतिवर्षा से बर्बाद हुई किसानों की खरीफ फसल और रबी 2021 के फसल बीमा का भुगतान सरकार शनिवार को करेगी। प्रदेश के 49 लाख 85 हजार किसानों को सात हजार 615 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगी। राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक से जमा कराएंगे। मुख्य कार्यक्रम बैतूल में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि पिछले साल खरीफ की फसल को अतिवर्षा से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था। किसानों को राजस्व परिपत्र पुस्तक के प्रविधान अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ रविवार के दिन बैंक की शाखाएं खुलकर प्रीमियम जमा कराया गया था। पहली बार 44 लाख से ज्यादा किसानों ने बीमा कराया था। फसल क्षति का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया और पंचनामा भी बनवाया ताकि पारदर्शिता रहे। पहली बार वनग्रामों के पट्टेधारी किसानों को बीमा योजना में शामिल किया गया है। इसके साथ ही यह भी तय किया है कि किसी भी किसान को एक हजार रुपये से कम बीमा राशि नहीं दी जाएगी।



    एक हजार रुपये से कम बीमा दावा बनने पर अंतर की राशि राज्य सरकार की ओर से मिलाकर किसान को दी जाएगी। बीमा योजना के तहत खरीफ-2020 एवं रबी 2020-21 के लिए 49 लाख दावे प्राप्त हुए हैं। इन सभी को बीमा राशि मिलेगी। खरीफ 2021 में ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को क्षति पहुंची है, उन्हें भी बीमा की 25 प्रतिशत राशि जल्द दिलाई जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। बीमा कंपनियों को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

     

    जिलों में मंत्री- विधायक रहेंगे मौजूद
    फसल बीमा कार्यक्रम सभी जिलों में होगा। यहां मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैतूल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, जनसंपर्क और कृषि विभाग के विभिन्न् इंटरनेट माध्यमों से किया जाएगा। मुख्यमंत्री बैतूल में कुछ कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

    Share:

    भोपाल सहित प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे IVF Center

    Sat Feb 12 , 2022
    भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में खुलेंगे एग से स्पर्म का फर्टिलाइजेशन होगा और गर्भधारण कराया जाएगा भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के छह मेडिकल कालेजों में आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) सेंटर खोलने की तैयारी है। यह आगामी तीन माह में खोले जाने हैं, जिसको लेकर इन मेडिकल कालेजों से प्रस्ताव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved