• img-fluid

    महाराष्ट्र में मिले 5455 नए कोरोना संक्रमित, 63 कोरोना मरीजों की मौत

  • February 12, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को राज्य में 5455 कोरोना के नए संक्रमित (5455 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 63 कोरोना मरीजों की मौत (63 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 60902 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 3219 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 812 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 14635 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76169626 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7835088 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7626868 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143355 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.34 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    महाराष्ट्र में मिले 76 नए ओमिक्रोन संक्रमित
    महाराष्ट्र में शुक्रवार को 76 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3531 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 2353 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा 1178 संक्रमितों का इलाज जारी है।

    राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 46, अमरावती में 12, जालना में 08, पुणे ग्रामीण में 04, वर्धा में 03 व सिंधुदूर्ग, अहमदनगर व अन्य राज्य के 01-01 इस तरह कुल 76 ओमिक्रोन संक्रमित राज्य में मिले हैं। महाराष्ट्र में अबतक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8568 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7262 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1306 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 3531 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौरः अवैध निर्माण एवं डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर होटल सील

    Sat Feb 12 , 2022
    इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जिले में डायवर्सन वसूली एवं अवैध निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बनाए गए और डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर राऊ तहसील के ग्राम सोनवाय में एक होटल को सील करने की कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved