• img-fluid

    ग्वालियर-चंबल अंचल के मालनपुर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा सुसज्जित सैनिक स्कूल

  • February 12, 2022

    -केंद्रीय मंत्री तोमर के प्रयासों से सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर

    नई दिल्ली/ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) के लिए बड़ी खुशखबरी है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के प्रयासों से मालनपुर में स्थापित होने जा रहे सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपये की स्वीकृति (100 crore sanctioned for Sainik School) मिल गई है। मालनपुर में खुलने जा रहे मध्य प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। मालनपुर के सैनिक स्कूल में 600 बच्चे अध्ययन करेंगे।


    जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने मालनपुर सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही सैनिक स्कूल हेतु जमीन देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी हार्दिक आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल रीवा में 20 जुलाई 1962 को खोला गया था। अब प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल चम्बल संभाग में खुलने जा रहा है।

    दरअसल, चंबल-अंचल में सैनिक स्कूल खोलने की मांग कुछ वर्षों से हो रही थी। यह विषय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की प्राथमिकता में रही। इस स्कूल को खोले जाने के लिए उन्होंने प्रारंभ से ही शासन-प्रशासन के स्तर पर अपनी ओर से पहल की थी। तोमर ने अफसरों के साथ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में यह सैनिक स्कूल संचालित किए जाने के लिए उस जमीन का भी निरीक्षण किया था, जहां स्कूल का निर्माण होना है।

    यह स्कूल खोले जाने के लिए पूर्व में केन्द्रीय मंत्री तोमर के प्रयासों से लगभग 50 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई थी। पिछले कुछ समय में तोमर ने एकाधिक बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों से चर्चा की थी और उन्हें पत्र भी लिखा था। साथ ही, मुख्यमंत्री चौहान से भी उन्होंने सैनिक स्कूल जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने को लेकर बातचीत की थी।

    तोमर द्वारा गंभीरता से की गई पहल का सकारात्मक परिणाम आया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देशों पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा अब 100 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश सरकार को दिए जाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ समन्वय करते हुए म.प्र.सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी सुसज्जित सैनिक स्कूल का निर्माण करेगी। इस संबंध में म.प्र. के स्कूल शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय के संगठन के बीच समझौता ज्ञापन भी होगा तथा आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी।

    केन्द्रीय मंत्री तोमर के मुताबिक, यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भी है। रक्षा मंत्रालय द्वारा अपनी परियोजनाओं को म.प्र. में प्रारंभ करने के बदले यहां सैनिक स्कूल खोलना पूर्व में,वर्ष 2017 में तय हो चुका था लेकिन कुछ प्रशासनिक वजहों से स्कूल के लिए धनराशि पहले मंजूर नहीं हो पाई थी लेकिन अब पूरी 100 करोड़ रुपये की राशि भी रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूर होने से यह सैनिक स्कूल खोले जाने में अब कहीं-कोई अड़चन नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः राज्यपाल पटेल ने माण्डू के ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

    Sat Feb 12 , 2022
    इंदौर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) शुक्रवार को धार जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माण्डू पहुंचकर यहां ऐतिहासिक जहाज महल का भ्रमण किया और गाइड से महल के बारे में जानकारी ली। वे रूपायन कला दीर्घा भी गए, जहां उन्होंने स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का अवलोकन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved