जबलपुर। जबलपुर में दिन दहाड़े बड़ी घटना सामने आई है, शहर के तिलहरी इलाके में बदमाशों ने एटीएम कैश वैन को लूट लिया है वही वैन में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों को गोली मार दी, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, घटना दोपहर की बताई जा रही है। सुरक्षा कर्मियों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड को प्रारंभिक जांच के बाद मृत घोषित किया। शेष दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथ करीब 30 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं।
मामला शुक्रवार दोपहर का है। गौराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के एटीएम में दोपहर ढाई बजे के करीब कैश जमा करने टीम पहुंची थी। वहां घात लगाकर दो युवक इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कैशियर राज बहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार एटीएम में घुसे, वहां पहले से छिपे बैठे नकाबपोश ने फायरिंग शुरू कर दी। सीएसपी आलोक शर्मा के मुताबिक एटीएम में राज बहादुर सिंह और श्रेयांश के घुसते ही उन पर फायरिंग कर दी और युवक कैश पेटी लेकर बाहर गया। टीम के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर पटेल हरकत में आता, उससे पहले ही वहां मोटर साइकिल के साथ मौजूद युवक ने उसे गोली मार दी।
एटीएम से निकले युवक ने भी सिक्योरिटी गार्ड पर फायर कर दिया। कैश वैन के ड्राइवर विकास यादव को तो उतरने का वक्त तक नहीं मिला। दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस बैंक और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है, पर चेहरा ढंका होने की वजह से चेहरे ठीक से दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर तलाश तेज कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से आधा दर्जन चले हुए कारतूस मिले है। घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे लग रहा है कि आरोपी कई दिन से कैश वाहन की रैकी कर रहे थे। उन्हें पता था कि एटीएम में कैश जमा करने टीम कितने बजे आती है। इसके आधार पर ही उन्होंने लूट की साजिश रची।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved