नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले महीने ही अपने नए Oppo Reno 7 5G फोन को लॉन्च किया था अब इस फोन की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार (Indian market) में शुरू हो गई है। Oppo Reno 7 5G को ओप्पो इंडिया की साइट और फ्लिपकार्ट से बुक किया जा सकता है। फोन के साथ 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo Reno 7 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर है।
Oppo Reno 7 5G की कीमत
Oppo Reno 7 5G के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। फोन को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी बिक्री 17 फरवरी से होगी। फोन को स्टालाइट ब्लैक और स्टाररेल्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन फीचर्स
Oppo Reno 7 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 7 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 173 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved