• img-fluid

    233 करोड़ का मेट्रो डिपो का टेंडर मंजूर, 54 अतिक्रमण हटेंगे

  • February 11, 2022

    • निगमायुक्त ने दौरा करने के बाद जारी करवाए नोटिस, 11.89 फीसदी कम रेट पर आया टेंडर

    इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के काम में गति आने के साथ ही दोनों चरणों की ठेकेदार फर्मों ने पिलर निर्माण के साथ पहले स्टेशन (Station) बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है, वहीं सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) की 75 एकड़ जमीन पर विशाल मेट्रो डिपो (Metro Depot) बनना है, जिसके लिए लगभग 233 का टेंडर (Tendor) मंजूर किया है, जो कि 11.80 फीसदी कम का आया। जिस कम्पनी का टेंडर (Tendor) मंजूर किया जा रहा है, उसने कानपुर मेट्रो (Kanpoor Metro) का डिपो निर्मित किया है। डिपो निर्माण में बाधक 54 अवैध निर्माण, अतिक्रमणों (Illegal Construction, Encroachments) को भी चिन्हित कर लिया और निगमायुक्त ने डिपो की जमीन का दौरा करने के बाद इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए नोटिस जारी भी करवाए।


    इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट (Indore Metro Project) के तहत गांधी नगर जंक्शन (Gandhi Nagar Junction) पर प्रस्तावित मेट्रो डिपो स्थल का निरीक्षण निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने किया और इस दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत बाबू (Anil Joshi, Project Director Prashant Babu) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तेज गति से मेट्रो का काम किया जा रहा है और डिपो के लिए गांधी नगर में वन विभाग से प्राप्त सरकारी जमीन पर मेट्रो डिपो (Metro Depot) निर्मित किया जाना है, जिसके लिए 75 एकड़ जमीन मिली है और इसके बदले शासन-प्रशासन ने वन विभाग (Forest Department) को अन्य स्थानों पर जमीन दी है। कुछ जमीन गांधी नगर संस्था की भी दी जा रही है, वहीं मेट्रो डिपो के संबंध में मौका-मुआयना करने के बाद लगभग 54 अवैध निर्माण, अतिक्रमण (Illegal Construction, Encroachments) बाधक बन रहे हैं, लिहाजा इन सभी लोगों को नोटिस जारी कर उनके दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक वैभव देवलासे ये नोटिस जारी कर प्राप्त दस्तावेजों का परीक्षण कर निगमायुक्त को रिपोर्ट सौंपेंगे। आयुक्त ने बापट चौराहा पर बन रहे मेट्रो पिलर व अन्य कार्यों का भी अवलोकन किया। दूसरी तरफ मेट्रो डिपो निर्माण के लिए पिछले दिनों टेंडर आमंत्रित किए गए थे। लगभग 284 करोड़ रुपए का ये टेंडर जारी किया, जिसमें देश की जानी-मानी 16 कम्पनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 10 कम्पनियां अयोग्य घोषित हो गई और शेष बची 6 कम्पनियों में से 11.89 फीसदी कम रेट भरने वाली कम्पनी के टेंडर को मंजूरी दी गई है, जिसके चलते राशि घटकर 233 करोड़ हो गई है। जिस कम्पनी को डिपो निर्माण का ठेका दिया जा रहा है, उसने कानपुर मेट्रो की डिपो का भी निर्माण किया है। 2092 दिन की समयसीमा डिपो निर्माण के लिए तय की गई है। यहां पर एडमिस्ट्रेटिव ब्लॉक, विशाल वर्कशॉप, क्लीनिंग शेड, टेस्ट ट्रैक सहित तमाम सुविधाएं रहेंगी।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Vivo का टैबेलेट, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Fri Feb 11 , 2022
    नई दिल्ली. टैबलेट की बिक्री में भारी उछाल देख स्मार्टफोन निर्माता कई कंपनियां टैबलेट बनाने में लग गई हैं. उनमें से एक Vivo है, जो कथित तौर पर इस साल Vivo Pad के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. डिजिटल चैट स्टेशन ने पहले खुलासा किया था कि टैबलेट अन्य चीजों के अलावा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved