• img-fluid

    चीन ने 6जी टेक्नोलॉजी तैयार कर बनाया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, 5जी से 100 गुना तेज है स्पीड, 10 हजार HD लाइव वीडियो को किया स्ट्रीम

  • February 11, 2022

    बीजिंग: दुनियाभर में 5जी पर काम किया जा रहा है, तो चीन (China) ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 6जी (China 6G) पर काम शुरू कर दिया है. वहीं, 6जी टेक्नोलॉजी (6G Technology) पर काम कर रहे चीनी रिसर्चर्स ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने एक नई तकनीक के इस्तेमाल से डेटा स्ट्रीमिंग स्पीड में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ये चीन को अगली पीढ़ी के वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त करने में मदद कर सकता है. रिसर्चर्स ने वोरटेक्स मिलीमीटर वेव्स के इस्तेमाल से एक सेकेंड में एक टेराबाइट डेटा एक किमी तक भेजा.

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि वोरटेक्स मिलीमीटर वेव्स (Vortex millimeter waves) एक तरह की हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव होती है, जो तेजी से स्पिन होती है. सिंघुआ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर झांग चाओ (Zhang Chao) के नेतृत्व में एक टीम ने 9 फरवरी को एक बयान में कहा कि पिछले महीने बीजिंग विंटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) कंपाउंड में स्थापित एक्सपेरिमेंटल वायरलेस कम्युनिकेशन लाइन एक साथ 10,000 से अधिक हाई-डेफिनिशन लाइव वीडियो फीड स्ट्रीम कर सकती है.


    हाइपरसोनिक हथियार के लिए जरूरी है 6जी टेक्नोलॉजी
    टीम ने ये भी दावा किया कि एक हाइपरसोनिक हथियार 6जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से टारगेट का पता लगा सकता है और कम्युनिकेट कर सकता है. अधिकतर देखा जाता है कि ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक की रफ्तार वाली हाइपरसोनिक मिसाइल कई बार नेटवर्क की वजह से ब्लैकआउट का सामना करती है. चीन ने कई मौकों पर संकेत दिया है कि वह युद्ध स्तर पर भविष्य की 6जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. झांग और उनके सहयोगियों के अनुसार, पिछली शताब्दी में रेडियो संचार में देखी गई किसी भी चीज के विपरीत, वोरटेक्स वेव्स ने वायरलेस ट्रांसमिशन को एक नया आयाम प्रदान किया.

    5जी से 100 गुना ज्यादा तेज है 6जी की स्पीड
    चीनी रिसर्चर्स ने दावा किया कि एक्सपेरिमेंट से ये बात पता चली है कि चीन 6जी के लिए संभावित महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी पर रिसर्च में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. इस साल की शुरुआत में, चीनी वैज्ञानिकों ने ऐलान किया था कि उन्होंने 6G तकनीक बनाई है जो 5G से कम से कम 100 गुना तेज थी. 6जी रिसर्चर्स के मुताबिक, विंटर ओलंपिक कंपाउंड में स्थापित एक्सपेरिमेंटल वायरलेस लाइन एक साथ 10,000 से अधिक एचडी लाइव वीडियो फीड स्ट्रीम कर सकती है. यह एक नए भौतिक आयाम को पेश करने के बारे में है, जो लगभग असीमित संभावनाओं के साथ एक पूरी नई दुनिया की ओर ले जा सकता है.

    Share:

    Realme ने लॉन्‍च किया ये नया दमदार स्‍मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, बजट में भी हो जाएगा फिट

    Fri Feb 11 , 2022
    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी C सीरीज के स्मार्टफोन Realme C35 को थाईलैंड में लॉन्च किया गा है। Realme C35 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। Realme C35 में Unisoc प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि Realme C25 को 6000mAh की बैटरी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved