भोपाल। बैरागढ़ के प्रसिद्ध दूल्हेराजा शोरूम और एक ज्वैलरी शॉप से चोरी करने वाली महिला उसकी बेटी और बेटा सहित एक अन्य महिला साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कुल चार वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पौने तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है। चोर महिलाएं पूर्व में कोतवाली और बैरागढ़ थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी जा चुकी हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। टीआई डीपी सिंह के अनुसार बीती 6 फरवरी को दूल्हेराजा शो रूम में तीन महिलाओं और एक युवक ने कपड़े व आर्टिफिशियल ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था। चोरी गए माल की कीमत करीब 85 हजार रुपए थी। सभी आरोपी ग्राहक बनकर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। सभी के फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे।
जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की थी। जांच में महिलाओं की पहचान जैन नगर लालघांटी में रहने वाली मुन्नी उर्फ शीला उर्फ रजनी (48)उसकी बेटी शिवानी बेटा गौरव चौहान के रूप में हुई। सभी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तब महिलाओं ने बताया कि वह अपनी साथी नेहा ठाकुर पत्नी सुनील मिश्रा (30) निवासी पप्पू पार्षद का मकान सुंदर नगर अशोका गार्डन के सहयोग से दुकानों में खरीददारी के बहाने चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सांई आर्शिवाद ज्वैलर्स बैरागढ़ के यहां से एक जोड़ सोने के कंगन चोरी कर चुकी हैं। इसी के साथ गौरव ने पुलिस को बताया कि वह बैरागढ़ में ही एक कार चालक को गाड़ी पंग्चर होने का झांसा देकर कार से नोटों से भरा पर्स चोरी कर चुका है। सभी आरोपी एक महिला का मोबाइल व पर्स भी चोरी कर चुके हैं। चारों ही मामलों में पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर पौने तीन लाख का माल बरामद किया है। हालांकि चोरी किया कीपेड मोबाइल आरोपियों द्वारा पूर्व में तालाब में फेंका जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved