नई दिल्ली। महंगाई की मार सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका के लिए भी दुखदाई बनी हुई है। अमेरिका में महंगाई की मार ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को जारी आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो यहां महंगाई ने बीते 40 सालों के नए उच्च स्तर को छू लिया है। अमेरिका में जनवरी में मुद्रास्फीति की दर 12 महीने पहले की तुलना में बढ़कर 7.5 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। साल दर साल बढ़त का ये आंकड़ा इससे पहले फरवरी 1982 में देखने को मिला था।
इस वजह से अमेरिका में बढ़ी महंगाई
अमेरिका के महंगाई के इन आंकड़ों को लेकर सरकार का कहना है कि किराये, बिजली और खाने की कीमतों में तेजी की वजह से महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है। महंगाई दर के इन चौंकाने वाले आंकड़ों से बाजार में संभावना भी घर कर गई है कि फेडरल रिजर्व मार्च महीने की पॉलिसी समीक्षा में दरें करीब आधा प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्णय ले सकता है। गौरतलब है कि मुद्रास्फीति के इस आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के पूर्वानुमान से भी पार निकल गया है।
1982 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि
फैक्टसेट के अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया था कि जब जनवरी के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए जाएंगे, तो देखने को मिलेगा कि उपभोक्ता कीमतों में 12 महीने पहले की तुलना में 7.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। यह दिसंबर में साल-दर-साल की 7.1 फीसदी की तुलना में अधिक होगी। लेकिन महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए उसने इन पूर्वानुमानों को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही यह आंकड़ा फरवरी 1982 के बाद इस तरह की सबसे बड़ी वृद्धि बन गया। रिपोर्ट में कहा गया था कि कीमतों में तेजी के लिए जिम्मेदार कारक काफी हद तक सक्रिय बने हुए हैं, जिससे महंगाई दर में बेतहाशा इजाफा होगा।
अमेरिकियों का हाल बेहाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, अन्य आंकड़ों पर नजर डालें तो उपभोक्ता कीमतें दिसंबर से जनवरी तक 0.4 फीसदी बढ़ीं, जबकि नवंबर से दिसंबर तक 0.6 फीसदी और अक्तूबर से नवंबर तक 0.7 फीसदी बढ़ीं। अमेरिका में हालात ये हैं कि लोग भोजन, गैस, किराया, बच्चे की देखभाल और अन्य आवश्यकताओं को वहन करने में सक्षम नहीं हैं। फैक्टसेट के अर्थशास्त्रियों के अनुसार, मुद्रास्फीति की बढ़ती दर अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़े जोखिम कारक के रूप में उभरी है और इस साल के अंत में मध्यावधि चुनाव के रूप में राष्ट्रपति जो बिडेन और कांग्रेस के डेमोक्रेट के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved