• img-fluid

    IPL 2022: पूर्व क्रिकेटर ने Mega Auction से ठीक पहले छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ, कहा- दुआओं में याद रखना

  • February 11, 2022

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 सीजन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी (Punjab Kings Franchise) को एक बड़ा झटका लगा है. यह झटका पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दिया है. उन्होंने पंजाब टीम का साथ छोड़ दिया है. वसीम जाफर पंजाब टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़े हुए थे।


    आईपीएल 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इससे ठीक पहले गुरुवार (10 फरवरी) को वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पंजाब टीम का साथ छोड़ने की जानकारी दी।

    जाफर ने ट्विटर पोस्ट के जरिए जानकारी दी
    जाफर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें लिखा- आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को धन्यवाद. सफर शानदार रहा. आईपीएल 2022 सीजन के लिए अनिल कुंबले (पंजाब टीम के कोच) और टीम को शुभकामनाएं. इसके साथ ही जाफर ने एक रणबीर कपूर का फिल्मी फोटो भी शेयर किया. जिसमें लिखा- अच्छा चलता हूं… दुआओं में याद रखना।

    Adios, and thank you @PunjabKingsIPL, it’s been a pleasure. Wishing @anilkumble1074 and the team very best for #IPL2022 🤗 pic.twitter.com/rDivb0akZp

    — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2022

    बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें एक ओपनर मयंक अग्रवाल और दूसरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मयंक को ही कप्तान भी बनाया जा सकता है।

    केएल राहुल पहले ही पंजाब टीम छोड़कर लखनऊ में शामिल हुए
    फ्रेंचाइजी में अगले सीजन के लिए अनिल कुंबले मुख्य कोच हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स फील्डिंग कोच हैं. गेंदबाजी कोच का जिम्मा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर Damien Wright ने संभाल रखा है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जिता है. पिछले सीजन तक केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे थे, जो अब अगले सीजन से लखनऊ टीम के कप्तान होंगे।

    Share:

    रूस ने बेलारूस में शुरू किया युद्धाभ्यास, यूक्रेन पर हमले की आशंका गहराई, नाटो ने बताया खतरनाक क्षण

    Fri Feb 11 , 2022
    मास्को। रूस (Russia) ने गुरुवार को बेलारूस में युद्धाभ्यास शुरू (Started maneuvers in Belarus) कर दिया। उसने पूरे बेलारूस (Belarus) में अपने टैंकों को घुमाया। इसके साथ ही यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले (Russian attack) की आशंका और गहरा गई है। यह नाटो और पश्चिमी देशों के लिए रूस की नई चेतावनी है। उधर, नाटो(NATO) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved