– मप्र के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की सोमेश्वर, ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित किया
देहरादून/भोपाल। मुझे एक किस्सा याद आ रहा है। एक बार केकड़ों में प्रतियोगिता (competition in crabs) हुई। एक बर्तन में केकड़े डाल दिए, देखते हैं कि कौन सा केकड़ा पहले बाहर निकलता है। बड़ी देर तक कोई बाहर नहीं निकला तो लोगों ने बर्तन का ढक्कन खोल कर देखा। अंदर सभी केकड़े एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींच रहे थे। ये न चढ़ जाए, वो न चढ़ जाये। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में भी यही हो रहा है। सब एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींच रहें हैं और कांग्रेस केकड़ा पार्टी बन गई है। हरी रावत, प्रीतम सिंह सारे नेता एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींच रहें है। ये कांग्रेस भला नहीं कर सकती। इनमें आपस में ही जूतम-पैजार चल रही है, ये उत्तराखंड का विकास कैसे करेंगे? हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे वाली हालत हो गई है कांग्रेस की।
उक्त बातें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को उत्तराखंड की सोमेश्वर, ज्वालापुर और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभाओं में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा सरकार उत्तराखंड में बना रही पांचवां धाम-सैन्यधाम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी दी। हम चार धाम का विकास कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के लिए चार धाम अलग हैं। उनके चार धाम हैं- सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा। जो कुछ विकास के काम किए हैं भाजपा ने किए हैं। उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व है कि उत्तराखंड की इस धरती पर जनरल बिपिन रावत जैसे भारत मां के सपूत ने जन्म लिया। उत्तराखंड में चार धाम तो हैं ही, भाजपा यहां के वीर सपूतों को समर्पित पांचवां सैन्यधाम भी बना रही है।
कांग्रेस के चार काम- परिवारवाद, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार औऱ घपले-घोटाले
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे। पुष्कर धामी जी सैनिक के बेटे हैं और शिवराज सिंह चौहान किसान का बेटा है। कांग्रेस में तो नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी, राहुल जी और उनके बाद प्रियंका जी हैं। उनके बाद भी कोई तैयारी कर रहा है। कांग्रेस में इनके अलावा कोई है ही नहीं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन चारों धाम को मानने वाले कांग्रेसियों, तुमने उत्तराखंड के चार धामों के लिए कुछ किया है क्या? देश के करोड़ों लोगों के साथ भाजपा के भी चार धाम बद्रीनाथ धाम, बाबा केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हैं। हम वहां जाकर पूजा करते हैं, आशीर्वाद लेते हैं और आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस में कपिल सिब्बल जैसे लोग कुछ और कहते हैं, आनंद शर्मा कुछ और कहते हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी तो पुष्कर धामी हैं, कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है?
देश का विभाजन कांग्रेस ने किया
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कह रहे हैं मोदी ने दो भारत बना दिए हैं। जबकि मोदी के राज में आज भारत एक है। दो भारत बनाए तो कांग्रेस ने बनाए। कांग्रेस और पं. जवाहरलाल नेहरू भारत के विभाजन के लिए जवाबदार हैं। 1962 में चीन ने हमला किया तब भी पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे। चीन ने भारत के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और किसी माई के लाल में दम नहीं है जो भारत की तरफ आंख उठा कर देख ले।
देश दो क़ॉमेडी शो देख रहा है
मुख्यमंत्री चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा को कोई गंभीरता से नहीं लेता, सब मजाक में लेते हैं। उनकी मानसिक आयु 6-7 साल ही है। उन्होंने कहा कि देश में दो कॉमेडी शो चल रहे हैं। एक टीवी पर चल रहा है कॉमेडी विथ कपिल। दूसरा मोबाइल पर चल रहा है कॉमेडी विथ राहुल। कुछ भी कहते रहते हैं राहुल बाबा। कहते हैं हिंदू अलग है, हिंदुत्व अलग है। तुम क्या जानो हिंदू और हिंदुत्व। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम ही हिन्दुत्व है। सर्वत्र समदर्शनम हिन्दुत्व है। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, यही हिन्दुत्व है।
लव के नाम पर जिहाद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं
उन्होंने कहा कि प्यार का मतलब बाप भी अपनी बेटी से प्यार करता है, मां भी अपने बेटे से प्यार करती है, भाई- बहन से प्यार करता है। यह प्यार तो चलेगा लेकिन प्यार के नाम पर लव जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे। हमने मध्यप्रदेश में कानून बनाया, उत्तरप्रदेश में कानून बनाया। उत्तराखंड में हमने तय किया है जिसने लव के नाम पर जिहाद किया, उन्हें जेलों में सड़ा दिया जाएगा, किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। भाजपा सरकार में लव तो चलेगा लेकिन लव के नाम पर जिहाद नहीं चलेगा।
उत्तराखंड के विकास का रोडमैप है भाजपा का दृष्टि पत्र
चौहान ने कहा कि भाजपा ने अपना दृष्टि पत्र जारी किया है, उसमें हमने तय किया है कि गरीब बहनों को गैस के 3 सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे। खेल भूमि बनायेंगे, गरीब परिवारों की बहनों को 500 रुपए महीना अतिरिक्त दिए जायेंगे। बहनों के स्व सहायता समूहों को रोजगार देने के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष कोष बनाया जायेगा। डेयरी के लिए 500-500 करोड़ के कोष स्थापित किए जायेंगे और नौजवान भांजे-भांजियों को 50 हजार नौकरियां देंगे, 24 हजार तो सत्ता में लौटते ही दे देंगे। जो मजदूर हैं, दिहाड़ी पर काम करने वाले हैं उनमें से 60 साल से ज्यादा ज्यादा वालों को पेंशन दी जाएगी, जिससे बुढ़ापा आराम से कटे। हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि उत्तराखंड में गलत तरीके से कोई घुस नहीं पाएगा। हम यहाँ की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल कर दिखाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved