भोपाल। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष (Former Speaker of Lok Sabha) एवं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने कहा कि स्व. ठाकरे जी ने जनसंघ और भाजपा (BJP) के विचार को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हजारों प्रशिक्षित और कुशल कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। उनके किए काम सभी कार्यकर्ताओं और समाज के लिए प्रेरणा का काम करते है। उनकी जन्मशताब्दी वर्ष में शुक्रवार, 11 फरवरी से शुरू होने वाले समर्पण निधि अभियान से कार्यकर्ता और आमजन जुड़कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा, स्व. कुशाभाऊ ठाकरे हमेशा कहते थे कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। इसलिए पार्टी का संचालन प्रत्येक कार्यकर्ता के धन सहयोग से हो। इस दिशा में ठाकरे जी ने मध्यप्रदेश में आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत की, जिसके माध्यम से उन्होंने पार्टी संचालन की व्यवस्था संगठन के सामने प्रस्तुत की। पार्टी ने ठाकरे जी द्वारा शुरू की गयी आजीवन सहयोग निधि व्यवस्था को अपनाते हुए पूरे देश में शुरू किया।
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समिति के सचिव हेमंत खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी की इच्छानुरूप हर कार्यकर्ता समर्पण निधि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved