इंदौर। इंदौर से किशनगढ़ (Indore to Kishangarh) और बेलगाम के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को इस शहरों के लिए सप्ताह में तीन के बजाए चार दिन फ्लाइट (flight) की सुविधा मिल सकेगी। कंपनी द्वारा 12 फरवरी से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उड़ानों को चार दिन किया जा रहा है। यात्रियों को शनिवार को अतिरिक्त फ्लाइट (extra flight) की सुविधा मिल सकेगी।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार एयर द्वारा करीब तीन साल पहले केंद्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत इंदौर से राजस्थान के किशनगढ़ और कर्नाटक (Kishangarh and Karnataka) के बेलगाम के लिए फ्लाइट की शुरुआत की गई थी। ये उड़ानें सप्ताह में चार दिन ही चलती थी। लॉकडाउन (lockdown) के बाद यात्री कम होने पर कंपनी ने इन्हें तीन दिन कर दिया था।
अभी ये उड़ानें मंगल, गुरु और रविवार को संचालित होती हैं, लेकिन शहर में कोरोना का खतरा कम होने के साथ ही एक बार फिर बढ़ रही यात्री संख्या को देखते हुए कंपनी ने तय किया है कि कंपनी (company) दोबारा सप्ताह में चार दिन उड़ानों का संचालन करेगी। अतिरिक्त उड़ान शनिवार को चलेगी। एयरपोर्ट (Airport) के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने इसकी स्वीकृति (Acceptance) के लिए आवेदन किया था, जिस पर तुरंत मंजूरी दे दी गई है। कंपनी ने अपनी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
पर्यटकों के लिए सुविधाजनक और सस्ता सफर
कंपनी की फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे बेलगाम से इंदौर आकर 2.55 बजे किशनगढ़ (Kishangarh) जाती है। 5.30 बजे किशनगढ़ से वापस इंदौर आकर 6 बजे बेलगाम (unbridled) रवाना होती है। उड़ान योजना की फ्लाइट होने के कारण ये अन्य उड़ानों की अपेक्षा सस्ती होती है। किशनगढ़ फ्लाइट जहां अजमेर, जयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों को सुविधा देती है, वहीं बेलगाम फ्लाइट लेकर बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा भी जाते हैं। शनिवार को फ्लाइट होने से छुट्टी के कारण यह लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved