इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 जनवरी में शुरू नहीं हुआ था, मगर अब दिल्ली से जल्द ही सर्वे टीम इंदौर पहुंचेगी। नगर निगम ने छक्का मारने की तैयारी कर ली है। यानी लगातार छठवीं बार भी वह नम्बर वन का खिताब अपने नाम करना चाहता है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी लगातार यह बात कहते रहे हैं। लिहाजा निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Smt. Pratibha Pal) ने स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) की तैयारियों के मद्देनजर 20 फरवरी तक बचे हुए सभी कार्य करने के निर्देश निगम (Instruction Corporation) अमले को दिए हैं। इस संबंध में कल भी सिटी बस ऑफिस में उन्होंने समीक्षा बैठक ली।
निगम आयुक्त सभी 19 झोनों की समीक्षा कर रही है, जिसके चलते कल 5 झोन की समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सुनिल गुप्ता, समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी (Zone Control Officer), झोनल अधिकारी झोन 6, 7, 8, 9 एवं 10, संबंधित झोन के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सब इंजीनियर, सहायक सीएसआई, दरोगा, एनजीओ प्रमुख, सीटीपीटी सुपरवाईजर, उद्यान दरोगा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निगमायुक्त श्रीमती पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के तहत झोन झोन 6, 7, 8, 9 एवं 10 की समीक्षा की गई।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की समीक्षा बैठक के दौरान नाला टेपिंग (drain taping) कार्य, बेकलेन की सफाई, प्रमुख मार्गो व सडको में पेव्हरब्लॉक, सफाई व्यवस्था, उद्यानो की समीक्षा, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, शहर में किए जाने वाले सौंदर्यकरण कार्य के तहत डिवाइडर एवं ग्रीन बेल्ट तथा अन्य स्थानों पर पौधारोपण, शहर के प्रमुख स्थानों दीवारों एवं चौराहों, डिवाईडर पर आवश्यक रंगाई पुताई एवं पेंटिंग कार्य, लाइटिंग के संबंध में 20 फरवरी तक समस्त कार्य पूर्ण करने के संबंधितेा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय में आवश्यक प्रकाश, सफाई, पानी आदि की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन व नॉम्र्स अनुसार कार्यवाही करने के संबधित को निर्देश दिये गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved