नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का डंका बज गया है। ऐसे में सभी 10 टीमों के रिटेन खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। अब 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (mega auction) का आयोजन होगा। इससे पहले जानिए आईपीएल 2022 (IPL) में विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी, हालांकि इसमें सबसे ज्यादा फायदा रोहित शर्मा को हो रहा है।
बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन में आकर 16 करोड़ रुपये सैलरी उठाने वाले रोहित शर्मा की पहली IPL सैलरी क्या थी? तो आपको बताते चलें कि उनकी पहली और मौजूदा IPL सैलरी के बीच बहुत बड़ा अंतर है। अपनी पहली आईपीएल सैलरी के मुकाबले आज वो 5 गुणा से भी ज्यादा पैसे ले रहे हैं, हालांकि, तब और अब की सैलरी का ये फर्क यूं ही नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक खिलाड़ी के तौर पर, एक कप्तान के तौर पर की गई रोहित शर्मा की मेहनत भी है।
आपको बता दें कि साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन हुआ था, तब रोहित शर्मा उस नीलामी में एक कैप्ड प्लेयर की हैसियत से शामिल हुए थे वो आज की तरह नामचीन नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के एक उभरते हुए स्टार थे. तब वो आज की तरह लीग के सबसे सफल कप्तान भी नहीं थे. अब जाहिर है कि ऐसे में नीलामी में जो बोली रोहित शर्मा की लगी होगी, वो भी उनके तब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ही लगी होगी।
IPL के पहले मेगा ऑक्शन में, जो कि साल 2008 में हुआ था, उसमें रोहित शर्मा की कीमत 3 करोड़ रुपये लगाई गई. ये वो रकम थी, जिसे आप उनकी पहली IPL सैलरी भी कह सकते हैं. उन्हें 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर तब डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी ने खुद से जोड़ा था कमाल की बात ये है कि 3 करोड़ रुपये पाकर भी रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे।
विदित हो कि मुंबई इंडियंस को अब तक 5 बार IPL चैंपियन बना चुके रोहित शर्मा ने अपना पहला IPL खिताब तभी जीत लिया था, जब उनकी सैलरी इस लीग में 3 करोड़ रुपये थी। साल 2009 में जब डेक्कन चार्जर्स विजेता बनी थी, तब रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे। यानी, सिर्फ एक खिलाड़ी की हैसियत से रोहित 6 बार IPL चैंपियन बनने का स्वाद चख चुके हैं और ये एक रिकॉर्ड है।