• img-fluid

    भोपाल में छात्राओं ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट, बोलीं- हम हिजाब पहनकर खेल भी सकते हैं और IAS भी बन सकते हैं

  • February 09, 2022

    भोपाल। शिक्षण संस्थाओं (educational institutions) में हिजाब बैन करने के फैसले पर मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने यूटर्न ले लिया है। सरकार के मंत्री की सफाई के बाद भी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज (Indira Priyadarshini College) की छात्राओं ने कर्नाटक के स्कूल में हुई घटना का विरोध अनोखे अंदाज में किया। कॉलेज में छात्राओं ने हिजाब में क्रिकेट और फुटबॉल (cricket and football) खेला।

    छात्राओं ने कहा है कि हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, यह हमारी पहचान है, हमारा अधिकार है कि हम हिजाब पहनें। हम इसे पहनकर खेल भी सकते हैं और पढ़कर IAS भी बन सकते हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है तो सरकार को क्या परेशानी है। दूसरे लोगों को इससे क्या दिक्कत हो रही है।


    हालांकि बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार (Education Minister Inder Parmar) ने एक बयान जारी कर अपने बयान को गलत तरीके से पेश करने की बात कही। साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं करने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि उनका गणेश को लेकर बयान समानता, अनुशासन और स्कूलों की पहचान से था।

    वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने भी सरकार की तरफ से साफ कर दिया कि सरकार के पास हिजाब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस हिजाब पर स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर हमलावर हो गई है। उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने सद्भावना और शांति के बीच भड़काने वाला बयान दिया है। बता दें कर्नाटक के स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

    Share:

    MP: इस जिले में बालिकाओं की जन्म दर में काफी सुधार, 1000 बालक पर 1056 बालिकाओं का हुआ जन्म

    Wed Feb 9 , 2022
    धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य धार जिले में बालिकाओं की जन्म दर में काफी सुधार हुआ है, यही कारण कि हर दूसरे आंगन में बेटी की किलकारियां गूंज रही है। जिले में लिंगानुपात में सुधार होने के कारण अब 1000 बालक पर 1056 बालिका जन्म ले रही है। पांच साल में यह आंकड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved