• img-fluid

    हिजाब मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

  • February 09, 2022

    भोपाल। हिजाब को लेकर मध्य प्रदेश में मतभेद (Differences in Madhya Pradesh over Hijab) दिखाई दे रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश के शिक्षण संस्थानों (educational institutions)  में हिजाब प्रतिबंधित किए जाने के बयान के बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का बयान सामने आया है। उन्होंने हिजाब पर बैन (ban on hijab) लगाने पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।



    गृहमंत्री मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं है। हिजाब को लेकर कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहे। जब प्रस्ताव ही नहीं है तो हिज़ाब पर प्रतिबंध की बात ही बेमानी हो जाती है। गृह मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि हिज़ाब का मामला कर्नाटक का है वहां भी यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट के फैसले से पहले ही कांग्रेस इस मामले को तूल देकर फिर एक बार साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास कर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है और यहां की शांति भंग करने की किसी को इजाजत नहीं है जो भी यह प्रयास करेगा उसे उसकी सजा भुगतनी होगी।

    बता दें कि मंगलवार को स्कूल राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रदेश के स्कूलों में हिजाब को बैन करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हिजाब ड्रेस का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में ‘ड्रेस कोड’ लागू किया जाएगा।

     

    Share:

    दुबले-पतले शरीर से हैं परेशान, तो वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें, कुछ ही समय में बन जाएगी अच्छी बॉडी

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्ली: जहां लोग वजन या मोटापा बढ़ने (Obesity) से परेशान हैं, तो वहीं काफी सारे लोग कम वजन होने से भी परेशान हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो दिन भर खाते रहते हैं, लेकिन उनका वजन नहीं बढ़ता और उनको अक्सर बोलते सुना होगा कि ‘मैं दिन भर, सबकुछ खाता हूं, लेकिन फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved