img-fluid

7 साल की लड़की ने इंटरनेट की दुनिया में मचाया तहलका, ऐसा वीडियो डाल कमाए 200 करोड़ रुपये

February 09, 2022

मास्को। आज हम आपको सात साल की एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह लड़की मात्र 7 साल की उम्र में 200 करोड़ रुपये की मालकिन बन चुकी है. यह लड़की रूस की सोशल मीडिया स्टार अनास्तासिया रैडजिंस्काया (Anastasia Radzinskaya) है.

अनास्तासिया इस समय हर महीने एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं. सिर्फ 7 साल की उम्र में आज अनास्तासिया YouTube की सबसे बड़ी क्रिएटर्स में से एक हैं. अनास्तासिया ने पिछले साल 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि अनास्तासिया अपनी लग्जरी फैमिली हॉलिडे का वीडियो बनाकर YouTube और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करती हैं.


मां-बाप ने बेटी के लिए शुरू किया था यूट्यूब चैनल
बता दें कि अनास्तासिया का जन्म साल 2014 में हुआ था. इसके बाद डॉक्टरों ने बताया था कि अनास्तासिया में Cerebral Palsy नामक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है. इसके बाद उनके माता-पिता ने अपनी नौकरी छोड़ बेटी के लिए एक YouTube चैनल शुरु किया था. इस चैनल का नाम उन्होंने ‘Like Nastya’ रखा था.

माता-पिता ने इस चैनल को मूल रूप से अपनी बच्ची के लिए एक एजुकेशनल प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था. हालांकि कुछ दिनों बाद इस चैनल से उनकी कमाई होने लगी. इसके बाद अनास्तासिया के माता-पिता इस चैनल पर अलग-अलग तरह के कंटेंट डालने लगे. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अनास्तासिया पिछले साल YouTube से सबसे अधिक पैसे कमाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट में नंबर 6वें नंबर पर थीं.

एक वीडियो को मिले 90 करोड़ से ज्यादा व्यूज
उन्होंने साल भर पहले एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. इस वीडियो को अब तक 90 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि Like Nastya यूट्यूब चैनल पर अभी 86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं अब तक चैनल को कुल 6900 करोड़ व्यूज मिले चुके हैं. उनके कंटेंट को लोग बहुत पसंद करते हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है.

Share:

असल जिंदगी में नहीं मिला प्यार तो डेटिंग ऐप पर पहुंचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली: अक्सर लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड हसीनाओं को भला किसी चीज की कमी. उनके चाहने वालों की फेहरिस्त ही इतनी लंबी होती है कि वो जब चाहें किसी को भी चुन लें. लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. फिल्मी परदे पर किसी की माशूका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेसेस को असल जिंदगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved