img-fluid

दिलों पर राज करने आया Vivo का सबसे पतला 5G Smartphone, फीचर्स जान लोग बोले- ‘फ्लॉवर नहीं, फायर है…’

February 09, 2022

नई दिल्ली: वीवो (Vivo) ने आज भारत में एक नया मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे वीवो टी1 5जी (Vivo T1 5G) कहा जाता है. नया स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 695 SoC और बहुत कुछ के साथ आता है. आइए जानते हैं Vivo T1 5G की कीमत (Vivo T1 5G Price In India), उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स…

Vivo T1 5G Price In India
Vivo T1 5G तीन स्टोरेज वैरिएंट- 4GB/6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज में आता है. इनकी कीमत क्रमश: 15,990 रुपये, 16,990 रुपये और 19,990 रुपये है. यह स्टारलाईट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी कलर ऑप्शन में आता है. Vivo T1 5G एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. पहली सेल 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स पोर्टल पर होगी. यह वीवो ऑनलाइन शॉप और रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा.

Vivo T1 5G Specifications
Vivo T1 5G में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है. इसके बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट है. Vivo T1 5G हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट पैक करता है जो कि 2.2 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक रेट से चलता है. फोन सॉफ्टवेयर की तरफ एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है.


Vivo T1 5G Camera
Vivo T1 5G के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें f 1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f 2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. आगे की तरफ, इसमें f 2.0 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा है.

Vivo T1 5G Battery
फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. यह ओटीजी केबल के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी समर्थन करता है, जो आपको और आपके अन्य उपकरणों को सक्रिय रखने के लिए आपके फोन को पावर बैंक में बदल देता है.

Vivo T1 5G Other Features
फोन 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई (2.4GHz, 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS/QZSS/गैलीलियो और USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है. इसका कुल माप 164.00 × 75.84 × 8.25mm है और इसका वजन 187 ग्राम है.

Share:

Sun Transit: 13 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में राशि परिवर्तन, इन 4 राशि वालों को होगा विशेष लाभ

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर एक महीने में राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्यदेव इस समय मकर राशि में विराजमान हैं। ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी जातकों के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। कुंडली में सूर्य के शुभ भाव में होने पर व्यक्ति को नौकरी, मान-सम्मान और धन लाभ होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved