img-fluid

Amrita Singh Birthday: अमृता और सैफ की शादी में पहुंचीं थीं नन्ही करीना, कहा था- ‘मुबारक हो सैफ अंकल’

February 09, 2022


डेस्क। अमृता सिंह 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रहीं। आज यानी 9 फरवरी को वे अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। दो बार प्यार में धोखा खाने के बाद अमृता सिंह ने जब सैफ से शादी की उस वक्त सैफ बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। 20 साल के सैफ से अमृता ने केवल तीन महीने की डेटिंग में ही शादी करने का फैसला ले लिया था। चूंकि ये शादी पटौदी खानदान के बेटे की थी तो उस वक्त इस शादी में कई बड़े दिग्गज शरीक हुए थे।

कपूर खानदान भी इस शादी में शामिल हुआ था। दावा किया जाता है कि सैफ और अमृता की शादी में करीना भी मेहमान बनकर पहुंची थीं और शादी की बधाई दी थी। करीना ने सैफ को शादी की बधाई देते हुए कहा था, ‘मुबारक हो सैफ अंकल’। सैफ ने भी मुस्कराते हुए कहा था- ‘थैंक यू बेटा’। हालांकि वक्त ने ऐसी करवट ली कि करीना और सैफ ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। आज करीना सैफ की बेगम हैं।


कड़वाहट के बाद खत्म हुआ रिश्ता
अमृता और सैफ का रिश्ता काफी कड़वाहट के बाद खत्म हुआ था। साल 2004 में पैसों और सैफ के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हुए झगड़े की वजह से दोनों का तलाक हो गया था। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो के साथ डेटिंग की और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

करीना से की दूसरी शादी
कुछ सालों बाद सैफ अली खान और करीना कपूर खान फिल की शूटिंग के दौरान मिले और काम करने के साथ-साथ दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गईं। दोनों ने 5 साल तक एक-दूजे को डेट किया और फिर 2012 में शादी कर ली। सैफ अली खान के चार बच्चे हैं। दो पहली पत्नी अमृता सिंह से और दो करीना कपूर खान से। सैफ की बेटी सारा अली खान जानी मानी अभिनेत्री हैं।

Share:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मह‍ि‍लाओं की उम्‍मीदवारी बढ़ी

Wed Feb 9 , 2022
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिला (Women Candidates), मतदाताओं की हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ने के साथ इस चुनावी मौसम में हिंदी पट्टी में राजनीतिक दलों के महिलाओं (Womens) की भूमिका को देखने के तरीके में थोड़ा बदलाव आया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए लंबे समय से संघर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved